मुरादाबाद : सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, धार्मिक स्थलों पर एंटी सबोटाज टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

मुरादाबाद : सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, धार्मिक स्थलों पर एंटी सबोटाज टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

मुरादाबाद, अमृत विचार। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयाेजन को लेकर हर जगह चौकसी बरती जा रही है। इसी क्रम में मुरादाबाद क्षेत्र में भी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। शनिवार को बम निरोधक दस्ता की एंटी सेबोटाज टीम ने महानगर में चेकिंग अभियान चलाया है।

अभियान के पहले दिन कोतवाली नगर और गलशहीद थाना क्षेत्र के सभी मंदिर और धार्मिक स्थलों के आसपास आधुनिक उपकरणों से जांच की गई है। वहां परिसर और आसपास में खाली घूम रहे लोगों से भी पूछताछ हुई है। टीम सदस्यों ने बुध बाजार, मंडी चौक, बर्तन बाजार, रोडवेज बस अड्डा, प्रिंस रोड आदि क्षेत्रों में स्थित मंदिर और उसके आसपास पहुंचकर संदिग्ध वस्तु व विस्फोटक सामग्री की जांच की है।

एंटी सेबोटाज टीम प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि उनकी टीम में कुल पांच सदस्य हैं। यह सभी लोग अब अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने के मद्देनजर महानगर व जिले के अन्य क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों के साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर बनाए हुए हैं। अभियान के पहले दिन शनिवार को टीम ने करीब 14-15 धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर गहनता से जांच की है।

कोतवाली क्षेत्र की बुध बाजार पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप राणा ने बताया कि उनके क्षेत्र में मंडी चौक के दुर्गा मंदिर और मानपुर के प्राचीन मंदिर में भजन-कीर्तन के कार्यक्रम होने हैं। यह कार्यक्रम अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के क्रम में यहां भी आयोजित हो रहे हैं।

इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्र के सभी मंदिरों पर एंटी सेबोटाज टीम के सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया है। इस टीम के साथ कोतवाली नगर थाने की पुलिस टीम भी शामिल रही है। इसके बाद एंटी सेबोटाज टीम गलशहीद थाना क्षेत्र में जाकर रोडवेज बस अड्डा क्षेत्र के मंदिरों और उसके आसपास क्षेत्र में संदिग्ध वस्तु एवं विस्फोटक सामग्री की जांच की है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : डीएम कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- भारतीय नागरिकों को मौत के मुंह में धकेल रही सरकार