बरेली: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा लाइव देख सकेंगे लोग, 24 घंटे रहेगी बिजली
On

बरेली, अमृत विचार : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के लोग भी देख सकेंगे। मुख्यालय ने विभाग को इस दिन 24 घंटे आपूर्ति देने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, बिजली दफ्तर भी रोशनी से जगमग किए जाएंगे। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि सभी अधिशासी अभियंता और एसडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि जर्जर तार और ट्रांसफार्मर की एक बार जांच कर लें। कहीं भी फाल्ट होने पर उसे तत्काल ठीक कराया जाए।
ये भी पढ़ें - बरेली: बीए के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या