बहराइच: पिता के साथ खेत में गई बालिका पर तेंदुए ने किया हमला, मौत, कोहराम

गेहूं की फसल में खाद डालने गया था पिता, साथ में गई थी बालिका

बहराइच: पिता के साथ खेत में गई बालिका पर तेंदुए ने किया हमला, मौत, कोहराम

मिहीपुरवा, बहराइच, अमृत विचार। कतर्निया घाट रेंज के अयोध्या पुरवा गांव निवासी एक बालिका शुक्रवार को अपने पिता के साथ खेत गई थी। खेत में खाद डालते समय तेंदुआ पहुंच गया। उसने बालिका पर हमला कर दिया बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव कुछ दूरी से क्षत विक्षत हालत में बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य में तेंदुए का हमला थमने का नाम नही ले रहा है। एक के बाद एक ताबड़तोड़ बाघ और तेंदुए के हमले जारी है। शुक्रवार दोपहर 2 बजे सुजौली ग्राम पंचायत के मजरा अयोध्यापुरवा निवासी इसराईल की 10 वर्षीय पुत्री आयशा घर से कुछ दूरी पर स्थित भरिया जंगल से सटे अपने पिता के साथ खेत गई। पिता खेत मे खाद डालने लगा। तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने अकेली बैठी बालिका पर झपट्टा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

कुछ देर बाद मौके पर बालिका ने दम तोड़ दिया। बालिका की चीख पुकार सुनकर आसपास के किसान दौड़े और किसी तरह हांका लगाते हुए तेंदुए को जंगल की ओर भगाया। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर सुजौली वन क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार यादव, वन दारोगा अनिल कुमार, वाचर विकास व बेफई एसटीपीएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

सुजौली एसओ सौरभ सिंह भी दलबल के घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा है। सुजौली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Untitled-35 copy

यह भी पढ़ें: अमेठी: प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर का घंटा हुआ चोरी, दान पात्र में रखे सारे रुपयों को चुरा ले गए चोर, हड़कंप

ताजा समाचार

पहलगाम में हमले के बाद कश्मीर घूमने का ख्वाब संजोये लोगों को लगा गहरा धक्का: ट्रेन और फ्लाइट के टिकट किए कैंसिल
कानपुर में उधारी मांगने पर दी जिंदा जलाने की धमकी: बोला- ज्यादा शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा
जौनपुर: थाने में युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई, प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर
Kanpur: रिवाह बाए तनिष्क की शानदार वेडिंग ज्वेलरी, मेकिंग चार्जेस पर खरीदारों को मिल रही विशेष छूट
पहलगाम हमला: आतंकियों में शामिल थे नाबालिग लड़के, सिर पर लगा रखे थे कैमरा, धर्म पूछकर मारी गोली... जानिए चश्मदीद ने और क्या कुछ बताया
फवाद खान, वाणी कपूर ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये जाहिर किया दुःख