बहराइच: सामुदायिक शौचालय में कहीं लटके हैं ताले तो कहीं गायब हैं रखवाले
देखभाल के अभाव में बदहाल हो रहे शौचालय, जनता को हो रही खासी दिक्कत

विशेश्वरगंज, बहराइच, अमृत विचार। क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जगह जगह सामुदायिक शौचालय बनाए गए है ताकि लोगों को परेशानी न हो लेकिन देखरेख के अभाव में सब बदहाल होते जा रहे हैं। अधिकांश शौचालयों पर ताले लटक रहे हैं जबकि सरकार इनकी देखरेख में लाखों रुपये खर्च कर रही है।
जिले में पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित सामुदायिक शौचालयों की देखरेख के नाम पर बड़ा गड़बड़झाला हो रहा है। जिले के विकासखंड विशेश्वरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुआ कबीर सामुदायिक शौचालय का है। अधिकांश शौचालयों पर ताले लटके पड़े हैं, लेकिन विभाग इनकी देखरेख के नाम पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को हर महीने नौ हजार रुपये प्रति शौचालय के हिसाब से आवंटित कर रही है। हर महीने लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन जनता को इनका कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
बृहस्पतिवार सुबह को अमृत विचार की पड़ताल में भी अधिकांश शौचालयों पर ताले लटके मिले। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि शौचालय देखरेख की अभाव में बदहाल होते जा रहे हैं। साफ-सफाई के अभाव में आसपास गंदगी के ढेर हैं। शौचालय के अंदर भी गंदगी है। जिम्मेदार एनआरएलएम समूह भी इस पर ध्यान नहीं दे रही हैं। इसके चलते कम लोग ही इसका प्रयोग करते हैं।
गांव में बनाए गए शौचालयों की शुरुआत में साफ-सफाई ठीक रही, लेकिन कई महीनों से अब ताला पड़ा हुआ है। शौचालयों की देखरेख के लिए एक महिला समूह भी है, क्षेत्रीय लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। यह शौचालय बंद ही रहता है। लेकिन इसका संचालन ठीक तरह से नहीं हो रहा है।
बृहस्पतिवार सुबह यहां महिला शौचालय पर ताला लटका हुआ है। टंकी में पानी नहीं था। टैंक भी टूटा पड़ा था। एक महिला सफाई कर्मी यहां आती हैं सफाई करके चली जाती हैं। पूरे दिन कोई भी इस शौचालय पर नहीं रहता गांव का सामुदायिक शौचालय शोपीस बना हुआ है। इस पर पूरे दिन ताला लटका रहता है। टंकी में पानी नहीं रहता है। इसके चलते लोगों को खुले में शौच जाना पड़ता है।
बंद शौचालय की होगी जांच
ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है। अगर कहीं पर देखरेख के अभाव में स्थिति खराब हुई है और ताला लगा हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी।
आरके द्विवेदी डीपीआरओ
यह भी पढ़ें: बहराइच: गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक धमाके के साथ हुआ राख, एक किलोमीटर तक उछलकर दगे सिलेंडर, देखें video