सबके राम : शिखा रूपी जटा से खींच श्रीराम रथ को अयोध्या ले जा रहे संत बद्री बाबा, 550 किलोमीटर की है यात्रा

सबके राम : शिखा रूपी जटा से खींच श्रीराम रथ को अयोध्या ले जा रहे संत बद्री बाबा, 550 किलोमीटर की है यात्रा

लालगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। अयोध्याधाम में इन दिनों जश्न का माहौल है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से रामभक्त अयोध्या पहुुंचने लगे हैं। सबको प्रभू श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को बेसब्री से इंतजार है। वर्षों पुराना सपना जब साकार होने जा रहा है तो हर कोई अपनी अलग-अलग तरीके से उपस्थिति दर्ज कराने को आतुर है। कोई हजारों किमी पैदल यात्रा कर रहा है तो कोई गुणगान करते हुए नंगे पैर ही चल रहा है। इन्हीं में से संत बद्री बाबा। अपना शिखा रूपी जटा से श्रीराम रथ खींचकर अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं। वह भी को पांच- दस किमी नहीं बल्कि साढ़े पांच सौ किमी से अपनी शिखा से श्रीराम रथ को खींच रहे हैं। बुधवार देर शाम जब रथ लेकर लालगंज पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले की बटियागढ़ तहसील से अपनी शिखा रूपी जटा से बांधकर सामाजिक समरसता श्री राम रथ खींचते हुए अयोध्या धाम जा रहे श्री संत बद्री बाबा बुधवार की रात लालगंज नगर में ठहरे। गुरुवार सुबह श्री भैरवनाथ मंदिर, श्री शीतला मंदिर ,श्री हनुमान मंदिर का दर्शन कर पुनः रथ खींचते हुए लालगंज नगर का भ्रमण करते हुए रायबरेली की ओर रवाना हो गए। इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब उनके गुरु कनिष्ठ शंकराचार्य श्री श्री 1008 आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि अभी तक राजाराम को अयोध्या का राजा कहा जाता था, लेकिन अब तीनों लोकों का राज्य अयोध्या धाम से ही चलेगा। सिर की शिखा से श्री राम रथ को खींचकर अयोध्या ले जाना हिंदुओं के लिए गौरव की बात है। उन्होंने भगवान राम के मंदिर के निर्माण का  हिंदू समाज, कार सेवक, स्वामी परमहंस, अशोक सिंघल सहित वर्तमान सरकार को दिया है। पूर्ववर्ती सरकारों को निकम्मी व निकृष्ट सरकार बताते हुए कहा कि जिन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाई। वह निश्चित रूप से जनमानस के प्रतिनिधि नहीं हो सकते हैं। 

वही संत श्री बद्री बाबा ने कहा कि उन्होंने प्रण लिया था कि जब भगवान राम के मंदिर का निर्माण होगा तो वह भगवान श्री राम के रथ को जटा रूपी शिखा से खींचकर अयोध्या जाएंगे। आज वह दिन आ गया है और वह अपने संत साथियों के साथ पैदल पदयात्रा करते हुए जटाओं से रथ खींचकर अयोध्या जा रहे हैं। 11 जनवरी को दमोह से चले थे और 21 जनवरी को पहुंचने की योजना है। उन्होंने भी राम मंदिर निर्माण का श्रेय आरएसएस और मोदी-योगी को दिया है। उन्होंने बताया कि वह अब तक 400 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं और लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की यात्रा बाकी है। प्रतिदिन पैदल 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। उन्होंने हिंदुओं को एक हो जाने और सनातन धर्म को बचाए जाने का भी आह्वान किया। इस मौके पर पंडित मनोज देवलिया, नारायण दुबे, दीपक तिवारी, निशांत विश्वकर्मा, भगत सिंह प्रजापति, शुभम तिवारी, चमन ठाकुर सहित लालगंज नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई, जिला महामंत्री अप्पू शर्मा,आरएसएस के जिला व्यवस्था प्रमुख सतीश त्रिवेदी, जिला प्रचारक बृजेश, इंद्रेश सिंह, गणेश बाजपेई, सचिन रस्तोगी, राणा गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, सुशील शुक्ला, ब्रह्मेंद्र विक्रम सिंह, राजेश सोनी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -रामोत्सव 2024 : प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठानों ने पकड़ी गति, वॉल पेंटिंग से लेकर रेत तक पर उकेरे जा रहे भगवान राम

ताजा समाचार

Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : किराएदार को मकान मालिक की मर्जी पर निर्भर होना चाहिए