राम के रंग रंगा रामपथ, मेहमानों के स्वागत को बाहें फैलाए खड़ा पूर्वांचल का द्वार!, होटल, पेट्रोल पंप, ढाबे सब हुए भगवामय!

कहीं भी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता प्रशासन, हो रहे जबरदस्त इंतजाम, युवाओं में सेल्फी लेने की मची होड़

राम के रंग रंगा रामपथ, मेहमानों के स्वागत को बाहें फैलाए खड़ा पूर्वांचल का द्वार!, होटल, पेट्रोल पंप, ढाबे सब हुए भगवामय!

कवेन्द्र नाथ पाण्डेय, बाराबंकी। साकेत ही नहीं पूर्वांचल का द्वार कहे जाने वाला बाराबंकी रामनगरी जाने वाले मेहमानों के स्वागत को तैयार हो रहा है। राजधानी से अयोध्या को जोड़ने वाला रामपथ राम के रंग में रंग गया है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों का स्वागत ही नहीं हाईवे की सजावट अयोध्या करीब होने का एहसास भी कराएगी।इसके लिए युद्व स्तर पर काम चल रहा था। तो हाईवे पर भी झाडू लगाकर साफ-सफाई की जा रही है।

Untitled-6 copy  

अयोध्या में बनकर तैयार श्रीराम मंदिर में रामलला के बिग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। इसको लेकर अयोध्या ही नहीं प्रवेश द्वार बाराबंकी में भी मेहमानों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। एक तरफ जहां सुरक्षा व डायर्वजन के साथ खाकी को मेहमान नवाजी के टिप्स दिए गए। वहीं अयोध्या जाने वाले नेशनल हाईवे को भी आस्था के रंग में रंग कर राममय किया जा रहा है। सुरक्षा संकेतकों के साथ रामनगरी की दूरी को प्रदर्शित करने वाले साइन बोर्ड लगाए जा रहे है। वहीं एनएचएआई ने भी हाईवे के डिवाइडर, ओवरब्रिज को नए सिरे से रंग रोगन कर चमकाने में जुटा है।

इतना नहीं हाईवे के किनारे के गड्ढे भरने के साथ मिट्टी पाट व झाडू लगा रामनगरी के मार्ग को चमकाया जा रहा है। इस कार्य को अंतिम रूप देने के लिए युद्व स्तर पर कार्य होते देखा जा रहा है। इसके अलावा हाईवे के किनारे का अतिक्रमण हटाने के साथ ही हाेटल-ढ़ाबे और पेट्रोल पंप भी राममय वातावरण के साथ मेहमानों के स्वागत में आतुर है। इसके लिए श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप से लेकर प्रभु राम के चित्र उकेरे गए है।

Untitled-9 copy

वहीं रोशनी से शाम होते ही हाईवे जगमगा उठता है। पुराने होटल-ढ़ाबों की जहां सूरत बदल गई। वहीं बनकर तैयार कई लग्जरी रेस्त्रां प्राण-प्रतिष्ठा के मुहुर्त में ओपनिंग करने की तैयारी में है। हाईवे के किनारे के प्रतिष्ठान ही नहीं सम्पर्क मार्ग पर भी भगवा अभी से लहराने लगे है। लखनऊ और अयोध्या के बीच 48 किमी के हाईवे को सजाने-संवारने में कोई कमी न रहे। इसके लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर खामियों को दूर कराने में जुटा है। 

सेल्फी लेने जुट रहे युवा

अयोध्या आने वाले मेहमानों के स्वागत को लेकर संवर रहा हाईवे युवाओं को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। रामधुन के बीच हाईवे पर सेल्फी लेकर युवक उसे अपने मोबाइल की डीपी व स्टेटस भी लगा रहे है।

Untitled-8 copy

यह भी पढ़ें: आगरा: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, ज्वैलरी शॉप में चोरी के मामले में थे वांछित

ताजा समाचार

IPL 2025 : केन विलियमसन बोले-श्रेयस अय्यर ने अपने खेल में लगातार सुधार किया, यह एक उच्च स्तर की पारी थी
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे कानपुर; नवीन सभागार में लगी प्रदर्शनी का किया अवलोकन
लखीमपुर खीरी: युवक को कनाडा का पकड़ा दिया फर्जी टिकट, ठगी का शिकार होने पर कराई FIR 
कानपुर में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार; खड़ी गाड़ियों से डीजल-पेट्रोल लूट लेते थे...
Bareilly: छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय का नोटिस जारी, 30 जुलाई को होगी सुनवाई