बाराबंकी: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 13 हजार रामभक्तों भाजपा फ्री में कराएगी रामलला के दर्शन

परिवहन, भोजन, नाश्ता की भी रहेगी व्यवस्था. प्रत्येक बूथ से पांच रामभक्तों को ले जाने की तैयारी में जुटी भाजपा

बाराबंकी: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 13 हजार रामभक्तों भाजपा फ्री में कराएगी रामलला के दर्शन

बाराबंकी, अमृत विचार। रामनगरी अयोध्या में  प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद एक अभियान के तहत जिले के करीब 13 हजार रामभक्तों को मुफ्त में अयोध्या धाम में दर्शन का मौका मिलेगा। रामभक्तों को आने-जाने के साथ रास्ते में भोजन व नाश्ते की भी व्यवस्था रहेगी। यह अभियान प्राण-प्रतिष्ठा के एक दिन बाद यानी 25 जनवरी से शुरु होगा। रामभक्तों का दर्शन कराने की तैयारी भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई है। प्रत्येक बूथ से पांच-पांच रामभक्तों को चिन्हित किया जाएगा।

भाजपा की ओर से अभियान चलाकर करीब 13 हजार भक्तों को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। पार्टी की ओर से 25 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक ''रामलला दर्शन महाअभियान'' चलाया जाएगा। इसके तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने तथा वहां खाने-पीने, रहने व दर्शन की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी। दर्शन कराने वाले श्रद्धालुओं का पूर्व में पंजीकरण कर उनका परिचय-पत्र बनाया जाएगा। जिन्हें तिथिवार स्टॉल निर्धारित कर रामलला के दर्शन कराए जाएंगे।

''रामलला दर्शन महाअभियान'' के लिए पार्टी की ओर से बकायदा प्रभारी भी बनाए गए हैं। अभियान के तहत बूथ स्तर पर टोलियां बनाई जाएंगी। जो गांव के लोगों का पंजीकरण करने व उन्हें यात्रा कराने में सहयोग करेंगी। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा द्वारा बनाए गए 2590 बूथों से पांच-पांच रामभक्त चिन्हित कर उन्हें दर्शन कराने की तैयारी की गई है।

भोजन, नाश्ता व प्रसाद भी होगा मुफ्त

रामलला के दर्शन करने वाले जत्थे में भजन-कीर्तन मंडली भी होगी। जो श्रीराम के भजन गाते हुए अयोध्या तक पहुंचाएगी। रास्ते में एक स्थान पर नाश्ता दिया जाएगा। अयोध्या पहुंचने पर वहां खाना रहना व नाश्ता व प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। अयोध्या धाम स्थित धर्मशाला में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पार्टी इसे लेकर अभियान तेज करने की तैयारी में लगी है।

पार्टी हाईकमान से मिले निर्देश के अनुसार 25 जनवरी से 25 मार्च तक रामलला दर्शन अभियान चलाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए जिले में संगठन के प्रत्येक बूथ से पांच रामभक्तों को चिन्हित किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। प्राण- प्रतिष्ठा के बाद अभियान शुरु होगा...अरविंद मौर्या, जिलाध्यक्ष भाजपा व प्रभारी रामलला दर्शन अभियान।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: ‘सिया-राममय सब जग जानी, करहुं प्रणाम जोरिजुग पानी’... घर-घर पहुंच रही है रामचरितमानस, सुंदरकांड, हनुमानचालीसा

 

ताजा समाचार

IPL 2025 : केन विलियमसन बोले-श्रेयस अय्यर ने अपने खेल में लगातार सुधार किया, यह एक उच्च स्तर की पारी थी
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे कानपुर; नवीन सभागार में लगी प्रदर्शनी का किया अवलोकन
लखीमपुर खीरी: युवक को कनाडा का पकड़ा दिया फर्जी टिकट, ठगी का शिकार होने पर कराई FIR 
कानपुर में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार; खड़ी गाड़ियों से डीजल-पेट्रोल लूट लेते थे...
Bareilly: छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय का नोटिस जारी, 30 जुलाई को होगी सुनवाई