कासगंज: पुलिस के साथ RAF ने किया पैदल मार्च, 22 जनवरी और गणतंत्र दिवस को लेकर बरती जा रही सुरक्षा

कासगंज, अमृत विचार: जिले भर में आरएएफ और पुलिस पैदल मार्च कर रही है। 22 जनवरी और गणतंत्रण दिवस को लेकर विशेष ऐहतियात बरती जा रही है। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर आरएएफ के जवान भौगोलिक स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। मंगलवार को तीर्थ नगरी सोरों एवं विकास खंड कासगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया।
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्रस्तावित राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयेाजन एवं गणतमंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था में सेंध न लगने पाए अराजक तत्वों के मंसूबे पूरे न हो इसको लेकर जिले भर में सतर्कता बरती जा रही है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक के नेतृत्व में जिले भर में पुलिस और आरएएफ के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
मंगलवार को तीर्थ नगरी सोरों, ढोलना, कासगंज के मुख्य बाजारों एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। फ्लैग मार्च के दौरान संदिग्ध दिखाए दिए लोगों से पूछताछ की। एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि जिले भर में सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस और आरएएफ के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कासगंज: राम के लिए एक माह मैनपुरी के जिला कारागार में काटी सजा, 33 साल बाद हो रहा सपना साकार