Kanpur News: ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मुहिम शुरू; शहर में चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए 14 प्रवर्तन दल नियुक्त...
कानपुर में चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रवर्तन दल नियुक्त किया गया है।

कानपुर में अतिक्रमण का दंश झेल रहे शहर के प्रमुख 14 चौराहों के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 14 प्रवर्तन दल निर्धारित किए हैं। प्रवर्तन दल में एक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व चार कांस्टेबल होंगें।
कानपुर, अमृत विचार। अतिक्रमण का दंश झेल रहे शहर के प्रमुख 14 चौराहों के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 14 प्रवर्तन दल निर्धारित किए है। प्रवर्तन दल में एक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व चार कांस्टेबल होंगें, जिनकी जिम्मेदारी चौराहे के 100 मीटर दायरे से अतिक्रमण हटाने, स्ट्रीट वेंडर्स को सुव्यवस्थित करने की जिम्मेदारी होगी। प्रवर्तन दल सर्किल के एसीपी को रिपोर्ट सौंपेगें। सभी सर्किल के एसीपी अपने चौराहों को गोद लेंगे।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने शहर का चार्ज लेते ही इस चुनौती से निपटने का बीड़ा उठाया है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बड़ा चौराहा, जरीबचौकी, टाटमिल, घंटाघर, फजलगंज, बर्रा बाईपास, सचान चौराहा, नंद लाल, चावला मार्केट समेत अतिक्रमण के बोझ में दबे 14 चौराहों के लिए 14 प्रवर्तन अधिकारी नियुक्त किए गए।
जो सर्किल के एसीपी के साथ चौराहों के अतिक्रमण को हटाना, स्ट्रीट वेंडर्स को सुव्यवस्थित कराना व चौराहे के बाई लेन वाले रास्ते को साफ कराने की जिम्मेदारी दी गई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रवर्तन दल क्षेत्र में चलने वाले अवैध स्टैंडों को नियमितीकरण कराएंगे। साथ ही यह भी तय करेंगे कि जिन स्टैंडों से यातायात प्रभावित होता है उन्हें हटाने का कार्य कराएंगे। उन्होंने बताया कि चौराहों पर कोई भी ऑटो, ई-रिक्शा सवारी नहीं उतारेगा।
चौराहे से 100 मीटर से 500 मीटर दूरी तक सवारियां उतारने व बैठाने के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा। वहीं अतिरक्ति रुप से पुलिस मुख्यालय में मौजूद अधिकारियों को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं ट्रैफिक पुलिस में टीएसआई की स्थानांतरण के बाद कमी को पूरी करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में अनुभवी इंस्पेक्टर धर्मवीर सरोज, राजकिशोर यादव व हरिकेश कुमार आर्य को यातायात संभालने की जिम्मेदारी दी गई।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हाल में आयोजित हुई उच्च स्तरीय कमेटी बैठक में जो निर्देश दिए गए है उनको 10 से 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य मातहतों को दिया गया है। ताकि आगामी बैठक में यातायात की नई चुनौतियों पर निर्णय लिया जा सके।
दो एडीसीपी व एक एसीपी को दी जिम्मेदारी
प्रमुख मार्गों व चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों की फौज सड़क पर उतार दी है। मंगलवार को पुलिस कमिश्न ने एडीसीपी मुख्यालय विजेंद्र कुमार द्विवेदी, एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह व एसीपी यूपी 112 मंजय सिंह को यातायात प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी सौंपी।
एडीसीपी विजेंद्र कुमार को चकेरी से मंधना तक, एडीसीपी अमिता सिंह को वीआईपी रोड (कैंट से नवाबगंज) तक व एसीपी मंजय सिंह को कचहरी के चारों तरफ की रोड के साथ घंटाघर चौराहा, बड़ा चौराहा व टाटमिल चौराहे से अतिक्रमण हटाने व स्ट्रीट वेंडर्स को सुव्यवस्थित कराने की जिम्मेदारी दी। इसके साथ ही कार्यों की रिपोर्ट डीसीपी ट्रैफिक को सौंपने के निर्देश दिए।
कहां किसकी रहेगी जिम्मेदारी
क्रम संख्या नाम क्षेत्राधिकारी
1- अनांद कुमार पांडेय कोतवाली
2- आशीष कुमार द्विवेदी नौबस्ता
3- राजेंद्र कांत शुक्ल घाटमपुर
4- पकंज सिंह बिल्हौर
5- संजय कुमार यादव कर्नलगंज
6- वीरपाल सिंह कल्याणपुर
7- दुर्गेश मिश्रा कलक्टरगंज
8- विजय कुमार यादव पनकी
9- कमर सुल्ताना स्वरुप नगर
10- अनिल कुमार पांडे चकेरी
11- इकबाल हैदर अनवरगंज
12- दुर्गावती यादव छावनी
13- शहरोज अनवर खां सीसामऊ
14- सूर्यवली पांडेय बाबूपुरवा