रुद्रपुर: सुंदरपुर गांव में कैमरे की ट्रैप में नहीं आ रहा तेंदुआ

रुद्रपुर: सुंदरपुर गांव में कैमरे की ट्रैप में नहीं आ रहा तेंदुआ

रुद्रपुर, अमृत विचार। दिनेशपुर में नगर से सटे सुंदरपुर गांव में वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा तो चला दिया है, लेकिन अभी तक तेंदुआ कैद नहीं हुआ है और न ही कैमरे में ट्रैप हुआ है। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों को अलर्ट रहने की अपील कर रही है।

यहां बता दें कि तीन दिन पूर्व सुंदरपुर गांव में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी थी। गांवों में कई लोगों ने तेंदुआ देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च अभियान चलाया। लेकिन ड्रोन को देखकर तेंदुआ खेत में दुबक गया। घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुआ सरसों के खेत में कैमरे में ट्रेप हो गया था। सूचना पर विधायक शिव अरोरा भी सुंदरपुर गांव पहुंचे थे और ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग से पिंजरा लगाने को कहा।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया। हालांकि तीन दिन बीत जाने के बाद न तो तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ और न ही गांव में उसकी हलचल दिखायी दे रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गांव में न तो तेंदुए के पद चिह्न दिखायी दे रहे हैं और न ही कैमरे में ट्रैप हो रहा है। हालांकि विभाग की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही है। इसके अलावा टीम ग्रामीणों को अलर्ट भी कर रही है।

सुंदरपुर गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। पिंजरा लगाने के बाद से गांव में न तो तेंदुए के पद चिह्न दिखायी दे रहे हैं और न ही कैमरे में ट्रैप हो रहा है। हालांकि टीम लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

-हिमांशु बागरी, डीएफओ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर