रामपुर की हवा हो गई जहरीली, सांस लेने में दिक्कत...मास्क लगाकर निकलें बाहर

200 को पार कर गया एयर क्वालिटी इंडेक्स, दमा, अस्थमा और बच्चों के लिए बढ़ा खतरा

रामपुर की हवा हो गई जहरीली, सांस लेने में दिक्कत...मास्क लगाकर निकलें बाहर

डा. उदय प्रताप शाही, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, डा. बेबी तबस्सुम, पर्यावरणविद्, राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय का फाइल फोटो।

रामपुर, अमृत विचार। मुहं पर मास्क लगाकर निकलें क्योंकि रामपुर की आबोहवा जहरीली होती जा रही है। पर्यावरणविद् डा. बेबी तबस्सुम बताती हैं कि आबोहवा ऐसी हो गई है कि जिस तरह चार से अधिक  सिगरेट पीने के बराबर है। जिला अस्पताल के फिजीशियर डा. डीके वर्मा बताते हैं कि हर किसी को लंबे या भारी परिश्रम को कम करना चाहिए। सभी बाहरी गतिविधियों के दौरान अधिक ब्रेक लें। जिन लोगों को दिल या फेफड़ों की बीमारी है, बड़े वयस्कों, बच्चों और किशोरों को भारी परिश्रम से बचना चाहिए। 

जिला अस्पताल के डाक्टर डीके वर्मा ने बताया कि अस्थमा से पीड़ित लोगों को अपनी अस्थमा की कार्य योजना का पालन करना चाहिए और त्वरित राहत दवा को संभाल कर रखना चाहिए। आप अपने वायु प्रदूषण के जोखिम को कम करने के लिए एयर प्यूरीफायर का उपयोग करके और बाहरी गतिविधियों को कम करने के लिए फेस मास्क पहन  सकते हैं। मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच  गया। इसके कारण दमा और अस्थमा रोगियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डाक्टर ऐसे रोगियों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

नवजात बच्चों की रखें देखभाल
एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को 215 तक पहुंच गया। सुबह लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। बाल रोग विशेषज्ञ डा. फहीम अहमद का कहना है कि नवजात बच्चों के स्वास्थ्य को पर्यावरण का बदला मिजाज और बदलता मौसम नुकसान पहुंचा सकता है। बच्चों के अलावा दमा एवं अस्थमा रोगियों के लिए खासतौर से एहतियात बरतने की जरूरत है।

पर्यावरण प्रदूषण नई-नई बीमारियों को जन्म दे रहा है। यह समस्या तेजी से सिर उठा रही है। दमा, अस्थमा और टीबी के मरीजों को एहतियात बरतने की जरूरत है। एअर क्वालिटी 0 से 50 तक रहे तो अच्छा होता है। - डा. बेबी तबस्सुम, पर्यावरणविद्, राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय 

घना कोहरा होने के कारण धूल और धुएं के कण वायुमंडल में ऊपर तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिसके कारण वह कोहरे के साथ मिलकर वायुमंडल की निचली सतह पर तैरते हैं और स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह बन जाते हैं।- डा. उदय प्रताप शाही, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ
 
एअर क्वालिटी इंडेक्स

  • इंडेक्स- क्वालिटी
  • 0-50- अच्छा
  • 51-100- संतोषजनक
  • 101-200- मध्यम
  • 201-300- खराब
  • 301-400- बहुत खराब
  • 401-500- गंभीर

ये भी पढ़ें : Special Story : रामपुर से विश्व प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना का था अटूट रिश्ता

 

ताजा समाचार

छात्र को अगवा कर मांगी फिरौती, फिर कर दी हत्या, पुलिस गिरफ्त में आरोपी 
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 16 में साझा किया मजेदार-यादगार पल
कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की
कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक
इजराइल-हिजबुल्लाह शांति समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में कदम है : जो बाइडेन