शाहजहांपुर: कोहरे में अज्ञात वाहन से भिड़ी कार, तीन लोगों की मौत

शाहजहांपुर: कोहरे में अज्ञात वाहन से भिड़ी कार, तीन लोगों की मौत

पुवायां, अमृत विचार: पुवायां से एक किलोमीटर आगे बंडा रोड पर शनिवार की देर रात 9:00 बजे के बाद एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार किसी अज्ञात वाहन से टकराकर कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि उसमें सवार युवती समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला है।

पुवायां कोतवाल प्रदीप कुमार राय ने बताया कि शनिवार को शाम से ही कोहरा पड़ रहा था। नगर से सटे बंडा रोड पर मिनी चीनी मिल के पास अज्ञात वाहन से स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 14- डीए/7303 टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कर के परखच्चे उड़ गए।

कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार युवक और युवती को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। काफी प्रयास के बाद मृतकों की पहचान थाना बंडा के गांव पूरनपुर निवासी रमेश तिवारी के पुत्र मयंक तिवारी (35), उसके साथी 38 वर्षीय बबलू यादव निवासी गांव पटना थाना बंडा और 30 वर्षीय युवती रानू के रूप में हुई है।

पुलिस हादसे के बाद फरार हुए चालक और वाहन का पता लग रही है। पुलिस को संदेह है कि किसी गन्ना भरे अथवा मिल में गन्ना उतारकर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने रात में गन्ना लाइन में भी पूछताछ की। हालांकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लोहड़ी की धूम- अग्नि में मूंगफली, रेवड़ी, मक्के के फूले अर्पित, लोगों ने मनाईं खुशियां

ताजा समाचार

रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!
चित्रकूट में चकबंदी लेखपाल निलंबित, एक का रोका गया वेतन: जिलाधिकारी ने कामों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा
Good News: मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, CM योगी ने की 'मां की रसोई' का उद्घाटन, गुणवत्ता और स्वच्छता की तरीफ भी की
सौरव गांगुली को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बोले-जब वे कप्तान बने, तो टीम में अलग तरह की ऊर्जा थी
मुरादाबाद : जीआईसी के प्रिंसिपल श्यामा कुमार बने संभल के डीआईओएस