मथुरा: किराया मांगने पर सिटी बस के परिचालक को पीटा, मुकदमा दर्ज

मथुरा: किराया मांगने पर सिटी बस के परिचालक को पीटा, मुकदमा दर्ज

मथुरा। इलेक्ट्रिक सिटी बस में परिचालक और एक यात्री के बीच किराए को लेकर विवाद हो गया। यात्री ने अपने साथियों को बुलाकर परिचालक को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

सिटी बस में परिचालक धर्मेंद्र सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी चौमुहां जनवरी को बरसाना से यात्रियों को लेकर वृंदावन आ रहा था। बरसाना से बैठे एक यात्री से जब परिचालक धर्मेंद्र ने किराया मांगा तो वह अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करने लगा।

धमकी देते हुए छटीकरा पर उतर गया। उसके उतर जाने के बाद बस वृंदावन की ओर आ रही थी, जिसके कुछ देर बाद वह यात्री अपने साथ मोटरसाइकिलों पर कुछ युवकों को बुला लाया और वह रुक्मिणी विहार गेट के पास रुकी बस में घुसकर परिचालक को पीटने लगे। जिसमें परिचालक घायल हो गया।

बस में बैठे कुछ यात्रियों ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया पर हमलावरों द्वारा धमकी देने पर यात्री भी पीछे हो गए। इस मामले कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि इस मामले की जांच एसआई कंचन सिंह को सौंपी है। 

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए मथुरा में महायज्ञ