रामपुर: दढ़ियाल में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत
दोनों परिवारों में मचा कोहराम, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रामपुर/दढ़ियाल, अमृत विचार। दढ़ियाल में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में फाइनेंसकर्मी और किसान की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चौकी क्षेत्र के गांव कुंडेसरा निवासी साजिद हुसैन 28 वर्षीय पुत्र रजा हुसैन हरियाणा के गुड़गांव में फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी था। बुधवार दोपहर को फाइनेंस कंपनी से काम करने के बाद बाइक से घर के लिए आ रहा था। बुधवार शाम पांच बजे परिजनों की फोन पर वार्ता हुई, तो उसने खुद को सिसमा दोराहे पर बताया था। बुधवार रात 10 बजे तक भी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने युवक की तलाश की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह परिजन युवक को तलाश ही रहे थे कि उन्होंने कुंडेसरा गांव से डेढ़ किलोमीटर आगे नहर में एक बाइक और युवक को पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने युवक की पहचान साजिद हुसैन के रूप में की।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर कोतवाली टांडा की पंचायत पीपली नायक के उप गांव चकदुलली निवासी राजेंद्र सिंह 45 वर्षीय पुत्र छिद्दा सिंह फसल की दवाई लेने के लिए बुधवार को दढ़ियाल आया था। दवाई खरीदने के बाद बुधवार की शाम को साइकिल से अपने घर लौट रहा था। टांडा-बाजपुर मार्ग पर जटपुरा की पुलिया के पास पहुंचा, तो अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल होकर सड़क किनारे गिर गया।
मार्ग से से गुजर रहे राहगीरों ने घायल होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल राजेंद्र सिंह को टांडा सीएचसी भिजवाया। सीएचसी लेकर जाते समय रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
हादसे के बाद दोनों परिवारों में मचा कोहराम
दढ़ियाल में हुए सड़क हादसे में किसान और फाइनेंसकर्मी की मौत हो गई। मौत के बाद दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसान राजेंद्र सिंह अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गया। परिजनों का कहना है कि उनकी देखभाल कौन करेगा। वही फाइनेंसकर्मी की मौत से भी उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतकों के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : सर्दी का सितम...सर्द हवाओं ने लोगों का जीना किया दुश्वार, जगह-जगह जलाए अलाव