गोंडा: टेढ़ी नदी पर बने बंधे और श्मशान की मिट्टी खोद ले गए खनन माफिया, ग्राम प्रधान ने की शिकायत, जताई यह आशंका

गोंडा: टेढ़ी नदी पर बने बंधे और श्मशान की मिट्टी खोद ले गए खनन माफिया, ग्राम प्रधान ने की शिकायत, जताई यह आशंका

गोंडा। सदर तहसील के दुल्लापुर खालसा गांव में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। यहां खनन माफियाओं ने रेलवे लाइन के किनारे बन रहे फूड एण्ड ड्रग सेफ्टी लैब के बगल की जमीन खोद डाली और मिट्टी उठा ले गए‌। माफियाओं ने श्मशान और नदी के किनारे बने 100 साल पुराने बंधे को भी नहीं बख्शा और यहां भी 15 से फीट की गहराई में खनन कर मिट्टी निकाल ले गए। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत प्रशासन से करते हुए कार्रवाई की मांग की है‌। एसडीएम ने तहसीलदार को जांच सौंपकर रिपोर्ट तलब की है। 

जिले में अवैध मिट्टी खनन करने वाले माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। वह बेखौफ होकर अवैध खनन का कारोबार चला रहे हैं और जिम्मेदार अफसरों को इसकी भनक तक नहीं लग रही। अवैध मिट्टी खनन का ऐसा ही एक मामला सदर तहसील के दुल्लापुर खालसा गांव में सामने आया हैं। लालपुर चंद्रभान गांव की महिला ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व एसडीएम से की है‌। महिला ग्राम प्रधान ज्योति के मुताबिक दुल्लापुर खालसा गांव के बगल लखनऊ गोरखपुर रेलखंड पर टेढ़ी नदी पर बने रेलवे पुल नंबर 359 के समीप फूड एण्ड ड्रग सेफ्टी लैब के सरकारी भवन का निर्माण हो रहा है‌। इसी निर्माणाधीन भवन के बगल से खनन माफिया पिछले एक पखवाड़े से अवैध खनन कर रहे हैं।

माफिया रेलवे पुल के बगल करीब 15 से 20 फीट तक‌ खनन कर डाला है और मिट्टी बेंच ली है‌। इस खनन से रेलवे पुल और निर्माणाधीन  सरकारी भवन को खतरा हो सकता है‌। यही नहीं माफियाओं ने गांव के श्मशान और टेढ़ी नदी का पानी रोकने के लिये बनाए गए सौ साल के पुराने से बंधे को भी नहीं बख्शा। यहाँ की मिट्टी भी माफिया खोदकर उठा ले गए। यहां भी करीब 20 फीट  गहराई तक खनन किया गया है‌। गांव के लोगों ने खनन कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की तो माफिया इसे सरकारी काम बताते रहे।

Untitled-47 copy

ग्राम प्रधान का कहना है कि बंधे के कट जाने से बरसात में नदी का पानी गांव में घुसेगा जिससे बाढ़ की स्थिति खड़ी होगी। उन्होने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सदर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और बांध को फिर से बनवाए जाने की मांग की है। सदर एसडीएम सुशील कुमार ने तहसीलदार को खनन स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं और रिपोर्ट तलब की है। एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें: गोंडा: दीवानी चौराहे पर चला प्रशासन का बुजडोजर, ध्वस्त की गईं 17 दुकानें व मकान, हड़कंप