VIRAL DANCE VIDEO: डीजे फ्लोर पर बुजुर्ग ने किया स्टंट से भरा मजेदार डांस, देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हर उम्र के लोग अपनी डांस की रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं। इन वीडियो में कुछ चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं, तो कुछ हैरत में डाल देते हैं। इन दिनों भी ऐसा ही एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स डीजे फ्लोर पर गजब का स्टंट से भरा मजेदार डांस दिखाता नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में एक चचा दादा डीजे फ्लोर पर सिर्फ डांस ही नहीं कर रहे है, बल्कि ऐसा करतब भी दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स डंडे को हाथों से घुमाकर गजब का स्टंट दिखा रहा है। वीडियो आप में देख सकते हैं कि, लाठी जैसे ही उनके पैरों के पास से गुजरती है, वो उछल जाते हैं। इस उम्र में स्टंट से भरा ऐसा डांस करना यकीनन कमाल है।
https://www.instagram.com/p/C0iuv5fLuyM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @ajjurawat725 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 26 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मेरा सरकार से अनुरोध है कि इस कला को राज्य सरकार का संरक्षण मिलना चाहिये।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये हुनर राजस्थान में ही दिखेगा।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'शख्स असल में हेलीकॉप्टर शॉट चला रहा है।'
ये भी पढे़ं- VIRAL DANCE VIDEO: दिल्ली मेट्रो में लड़के ने टिंकू जिया गाने पर किया भयंकर डांस, आसपास बैठे लोग रह गए हैरान