सरयू के उद्गम स्थल से अयोध्या पहुंचा 4000 लीटर जल

उत्तराखंड के बर्फीले इलाके का दुर्लभ ब्रह्मकमल भी ट्रस्ट को सौंपा

सरयू के उद्गम स्थल से अयोध्या पहुंचा 4000 लीटर जल

अमृत विचार, अयोध्या। भगवान विष्णु के आंसुओं से निकले सरयू के उद्गम स्थल से बुधवार को चार हजार लीटर जल लेकर साधु-संतों का जत्था अयोध्या के कारसेवकपुरम पहुंचा। जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए पहुंचे साधु-संतों ने जल को ट्रस्ट को सौंप दिया। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से पहुंचे महेश दास उर्फ गूगल बाबा ने बताया कि यह जल मूल सरयू का है। 

उन्होंने बताया कि श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में भी उत्सव जैसा माहौल है। टैंकर में रास्तों की नदियों का एक-एक लोटा जल भी डाला गया है। इस जल से श्रीराम का अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही बफीर्ले इलाकों में खिलने वाला दुर्लभ ब्रह्मकमल व एक शॉल भी रामलला को भेंट किया जाएगा। 

पुडुचेरी से पहुंची छह फुट की दो छतरी

पुडुचेरी से छह-छह फुट की दो छतरी बुधवार को अयोध्या पहुंची। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र द्विवेदी ने बताया कि कपड़ों से बनी छतरी एक हनुमानगढ़ी व दूसरी मां सरयू को समर्पित की गई।

ये भी पढ़ें:- गोंडा: डीएम ने की पहल, मतदाता जागरुकता को लेकर होगी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता