संभल: चोरी की बढ़ती वारदातों से परेशान ग्रामीण, किया पुलिस चौकी का घेराव

संभल, अमृत विचार। पुलिस लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पाई तो भड़के ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर लिया। ग्रामीण भड़के तो पुलिसकर्मियों ने जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन देकर पीछा छुड़ाया।
संभल जनपद में बहजोई कोतवाली की पंवासा पुलिस चौकी क्षेत्र में इन दोनों चोरों के हौंसले बुलंद हैं। एक माह में क्षेत्र में चोरी की चार वारदातें हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस मौन बनी हुई है। लगातार चोरी की वारदातों से परेशान ग्रामीण भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी के साथ बुधवार दोपहर को पंवासा पुलिस चौकी पर जा पहुंचे।
पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता कर कह दिया कि कहां तक तुम्हारे पशुओं की रखवाली पुलिस करे। यहां से भाग जाओ, अन्यथा सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। पुलिसकर्मी का यह रवैया देख ग्रामीण भड़क उठे और नारेबाजी कर पुलिस चौकी का घेराव कर लिया।
ग्रामीणों का कहना था कि एक तो पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पा रही है ऊपर से ग्रामीण जब शिकायत लेकर आते हैं तो पुलिसकर्मी अभद्रता करते हैं। का खुलासा करने की मांग की और चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की। मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मी बैक फुट पर आए और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मौसम ने रोडवेज की तैयारियों पर पानी फेरा, खाली रहीं बिजनौर और संभल रूट की बसें