Banda:'मैं काउंसलर भी हूं और काउंसलिंग करा दूंगा'.. हॉस्टल मैनेजर ने नीट के नाम पर छात्रा को बनाया निशाना, हड़पे इतने लाख रुपये....
बांदा में हॉस्टल मैनेजर ने छात्रा से नीट में काउंसलिंग के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए।
बांदा में नीट में काउंसलिंग कराने के नाम पर हॉस्टल मैनेजर ने छात्रा से 2.35 लाख हड़प लिए। पीड़िता ने थाने में हास्टल मैनेजर के विरुद्ध तहरीर दी।
बांदा,अमृत विचार। नीट में काउंसलिंग कराने के नाम पर हॉस्टल मैनेजर ने छात्रा से 2.35 लाख हड़प लिए। पीड़िता ने थाने में हास्टल मैनेजर के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हॉस्टल मैनेजर के विरुद्ध धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
अतर्रा कस्बे के संजय नगर निवासी बुद्धविलास शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि पुत्री अनिष्का कोटा (राजस्थान) स्थित महेश्वरी रेजीडेंसी हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। हॉस्टल में रहने के चलते वहां के मैनेजर कुलदीप सिंह चैड़ावत से संपर्क हो गया।
इसी सत्र में पुत्री का नीट में सेलेक्शन हो गया। इस बात की जानकारी होते ही हॉस्टल मैनेजर ने फोन द्वारा कहा कि मैं काउंसलर भी हूं और काउंसलिंग करा दूंगा। पांच व सात जुलाई को पुत्री के खाते में ऑनलाइन 2.35 लाख रुपये काउंसिलिंग व फार्म फीस की धनराशि भेज दी।
लेकिन कई महीने गुजरने के बावजूद इस जालसाज ने कोई काउंसलिंग नही कराई। जिसके बाद रुपये वापस मांगने पर फोन उठाना बंद कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।