Kanpur News: टाटमिल बस अड्डा हटाने के लिए पुलिस करेगी पत्राचार... घंटाघर चौराहे का कमिश्नर ने किया निरीक्षण, सुधार के निर्देश दिए...

कानपुर में टाटमिल बस अड्डा हटाने के लिए पुलिस पत्राचार करेगी।

Kanpur News: टाटमिल बस अड्डा हटाने के लिए पुलिस करेगी पत्राचार... घंटाघर चौराहे का कमिश्नर ने किया निरीक्षण, सुधार के निर्देश दिए...

कानपुर में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ घंटाघर व टाटमिल चौराहे का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। टाटमिल में जाम से निजात के लिए बस अड्डे को हटाने के लिए पुलिस विभागीय पत्राचार करेगी।

कानपुर, अमृत विचार। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सोमवार को ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ घंटाघर व टाटमिल चौराहे का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। घंटाघर चौराहे पर ऑटो, टेंपो की अराजकता पर लगाम लगाने के लिए कोपरगंज से घंटाघर जाने वाली रोड पर लेन बनाने के निर्देश दिए। वहीं टाटमिल चौराहा पर अतिक्रमण व बेतरतीब लगे पोल व साइनेज हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही में बस अड्डे के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बस अड्डे को हटाने के लिए पुलिस विभागीय पत्राचार करेगी।

टाटमिल 3

शहर की यातायात व्यवस्था देखने मातहतों के साथ निकले पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का सामना घंटाघर में जाम से हो गया। घंटाघर चौराहे पर उनकी फ्लीट जाम में फंस गई, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर गाड़ी से उतर कर यातायात व्यवस्था देखने निकले। पुलिस कमिश्नर ने घंटाघर चौराहे के आसपास दुकानदारों से बातचीत कर सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। 

इसके साथ ही राहगीरों से ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में उनकी राय जानी। चौराहे पर टेंपों, ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की अराजकता देख उन्होंने से कोपरगंज से घंटाघर आने वाले रास्ते पर ऑटो, टेंपों के लिए एक लेन बनाने के निर्देश डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह को दिए। बेतरतीब पोल, साइनेज शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि दो दिन के अंदर घंटाघर में ऑटो, टेंपों के लिए लेन बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

टाटमिल 2

इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने टाटमिल चौराहे का निरीक्षण कर चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए और बस अड्डे के बाहर बसों को खड़ा न करने के निर्देश दिए। बताया कि शहर के अंदर बस अड्डा होने के कारण बसों का आवागमन शहर में होता है। बस अड्डे को शहर से बाहर कराने के लिए विभागीय पत्राचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  Kanpur: नाले में मिला था बुजुर्ग का शव, परिजनों ने टेंट हाउस संचालक व लेबर पर जताया हत्या का शक, मुकदमा दर्ज.