Kanpur News: आर्मी ऑफिसर बनकर साइबर ठग ने बनाया डॉक्टर को निशाना, ऐंठे इतने रुपये, शिकायत दर्ज...

कानपुर में साइबर ठग ने आर्मी ऑफिसर बनकर डॉक्टर को निशाना बनाया है।

Kanpur News: आर्मी ऑफिसर बनकर साइबर ठग ने बनाया डॉक्टर को निशाना, ऐंठे इतने रुपये, शिकायत दर्ज...

कानपुर में आर्मी में भर्ती के नाम पर फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर एक साइबर ठग ने एमराल्ड गार्डेन की डॉक्टर को ठग लिया है। पीड़िता के खाते से रुपये कटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई।

कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में आर्मी में भर्ती के नाम पर फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर एक साइबर ठग ने डॉक्टर से एक लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़िता के खाते से रुपये कटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। पीड़ित डॉक्टर ने साइबर सेल और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

एमराल्ड गार्डेन टॉवर नंबर पांच फ्लैट नंबर 602 निवासिनी डॉक्टर रेखा शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उनके फोन पर तीन अक्टूबर वर्ष 2023 को शाम पांच बजे एक नंबर से कॉल आई। सामने वाले ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह एक आर्मी ऑफिसर है। 

पीड़ित डॉ के अनुसार उसने कहा कि आर्मी में भर्ती की इच्छुक 130 लडकियों का गायनी चेक, अल्ट्रासाउन्ड तथा ब्लड स्टेट करवा कर फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने हैं। इस पर उन्होंने सहमति दे दी। उन्होंने बताया कि थोडी देर बाद उसने फिर से कॉल किया तथा कहा कि आर्मी हेड क्वार्टर के आदेशानुसार टेस्ट के चार्जेस तथा फीस, सीधे अकाउंट में ट्रांसफर करने होते हैं। इसी के पश्चात वह उम्मीदवारों को यहां से भेजते हैं। 

पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान बातों में फंसाकर उसने उनसे सारी अकाउंट की डिटेल ले ली। इसके बाद खुद ही फार्म भरने के बहाने से उनसे पेटीएम पर यूपीआई से किसी जयप्रकाश के खाते में 97,250 रुपये  ट्रांसफर कर लिए। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने साइबर सेल और पुलिस को दी। 

इस संबध में स्वरूप नगर इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर मोबाइल धारक नाम पता अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: प्रधानमंत्री आवास योजना में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, इतने लाख का लगाया चूना... आरोपी फरार.

ताजा समाचार