Kanpur News: सरैया क्रॉसिंग पुल के लिए UPSIDA ने दिए 20 करोड़, आरओबी की डिजाइन बदलने का काम शुरू
कानपुर में सरैया क्रॉसिंग पुल के लिए यूपीसीडा ने 20 करोड़ रुपये दिए।
कानपुर में सरैया क्रॉसिंग पुल के लिए यूपीसीडा ने 20 करोड़ रुपये दिए। मरहला चौराहा से पहले पुल उतरना था। आरओबी की डिजाइन बदलने का काम शुरू। अब चौराहा पार करके पुल उतारा जाएगा।
कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज से मरहला चौराहा होकर लखनऊ जाने वाले रास्ते पर स्थित सरैया क्रॉसिंग पर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण के लिए उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने सेतु निगम को 20 करोड़ रुपये दिए हैं।
यूपीसीडा से पैसा मिलने के बाद सेतु निगम ने पुल की नई डिजाइन पर कार्य शुरू कर दिया है। पहले सेतु निगम पुल को मरहला चौराहे से पहले उतार रहा था। जिससे आने वाले समय में लोगों को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता था। अब पुल चौराहा पार कर उतारा जाएगा।
1144.13 एकड़ में ट्रांसगंगा सिटी की स्थापना हो रही है। भूखंड आवंटन के बाद विकास कार्य में विलंब होने के कारण ट्रांसगंगा सिटी में घर बनाने का लोगों का सपना पहले ही चकनाचूर हो गया है। काम में देरी होने के कारण ट्रांसगंगा सिटी में अब तक कोई भी औद्योगिक इकाई की स्थापना नहीं हो सकी है। यूपीसीडा उद्यमियों को ट्रांसगंगा सिटी की ओर आकर्षित करने के लिए आवागमन की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है।
गंगा बैराज से मरहला चौराहा होकर लखनऊ वाले रास्ते पर पुल का निर्माण कराया शुरू कराया गया था। पुल निर्माण के लिए 78.83 करोड़ रुपये का बजट पहले ही पास हो चुका था। पहले पुल मरहला चौराहा पर उतरना था। जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता। ट्रांसगंगा सिटी में उद्योग को बढ़ावा देने की सबसे बड़ी समस्या सरैया क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम है।
जिसके निराकरण के लिए यूपीसीडा की ओर सेतु निगम को 20 करोड़ रुपये दिए गए है। जिसके बाद सेतु निगम ने पुल की नई डिजाइन पर कार्य शुरू कर दिया है। नई डिजाइन के बाद पुल की लंबाई अब 1129 मीटर हो जाएगी। पुल का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही आरओबी का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
व्यापारी को माल भेजने में होगी आसानी
सरैया क्रासिंग पर पुल बनने से व्यापारियों को अपना माल अमेठी, लखनऊ, रायबरेली समेत तमाम शहरों में आसानी से भेज सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए रेलवे भी अपने हिस्से का बजट पहले ही मंजूर कर चुका है। पुल के निर्माण में कुल 157 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
सरैया क्रासिंग पर निर्माण के लिए यूपीसीडा की ओर से 20 करोड़ रुपये दो बार में दिए गए है। पुल निर्माण की नई डिजाइन तैयार की जा रही है। जल्द ही क्रासिंग पर पुल निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।- मयूर महेश्वरी, सीईओ यूपीसीडा
ये भी पढ़ें- UP: विशेष प्रजाति का उल्लू अचानक एक घर में पहुंचा, बच्चे, बूढ़े, जवान से लेकर देखने वालों की लगी भीड़, देखें- VIDEO