बरेली: सात साल की मासूम को उठा ले गया तेंदुआ

बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार। शीशगढ़ के बुझिया गांव में एक तेंदुए ने सात साल की मासूम को अपना शिकार बना लिया। मौके से मासूम की चप्पल और खून के दाग मिले हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, …
बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार। शीशगढ़ के बुझिया गांव में एक तेंदुए ने सात साल की मासूम को अपना शिकार बना लिया। मौके से मासूम की चप्पल और खून के दाग मिले हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, गांव में भी दहशत का माहौल है। सोमवार रात करीब 8 बजे बुझिया गांव के किसान बबलू की सात साल की बेटी उपासना दुकान पर पेंसिल खरीदने जा रही थी।
इसी बीच सड़क पर घूम रहे तेंदुए ने उसे अपना शिकार बना लिया। उपासना जब काफी देर तक घर नहीं आई तो परिवार में हलचल मच गई, काफी देर इधर-उधर ढूंढा गया मगर बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। जिस रास्ते बेटी पेंसिल लेने के लिए गई थी, परिवार वालों ने उस रास्ते पर जाकर देखा तो उसकी चप्पल और खून के दाग मिले। खून देखकर परिजनों के होश उड़ गए।
आनन-फानन में वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है 4 से 5 दिन पहले इस गांव के आसपास और गांव में तेंदुआ घूमते हुए दिखाई दिया था। मौके पर पहुंची टीम में बहेड़ी के एसडीओ रविंद्र सक्सेना, प्रदीप वर्मा समेत अन्य कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।