Kanpur News: नए कमिश्नर अखिल कुमार ने शुरू की मित्र पुलिस का सपना सच करने की कवायद, जनता के फीडबैक से होंगे फैसले...
कानपुर में नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की है।

कानपुर में नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मित्र पुलिस का सपना साकार करने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने जनता से संवाद और अफसरों के साथ बैठक कर आम जनता के साथ शालीन व्यवहार करने का निर्देश दिया है।
कानपुर, अमृत विचार। नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मित्र पुलिस का सपना साकार करने की कवायद शुरू कर दी है। एक दिन पहले जनता से संवाद और अब अफसरों के साथ बैठक कर आम जनता के साथ शालीन व्यवहार करने और उनकी समस्या का समाधान करने का सख्त निर्देश दिया है। साथ यह भी कहा है कि अगर शिकायतें मिली तो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यशैली के संबंध में एक पोल कराया था। पोल में जनता ने पुलिस की कार्यशैली को साधारण श्रेणी में सर्वाधिक वोट दिए थे जो कि अत्यन्त निराशाजनक पाया गया है। उन्होंने जनता से संवाद किया था जिसमें बीट पुलिसिंग और पुलिस की कार्यशैली के बारे में निराशाजनक प्रतिक्रिया मिली थी।
पुलिस की नकारात्मक छवि को सकरात्मक करने के लिए रविवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की अध्यक्षता में सभी थाना प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग की। जिसमें सयुंक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी, सयुंक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनन्द प्रकाश तिवारी, सभी जोनों के पुलिस उपायुक्त व राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर की जनता ने ट्रैफिक की समस्या को सबसे बड़ी समस्या बताया।
इस समस्या को देखते हुए निर्देश दिए गए की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। जिसमें सभी थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी रहेगी। वह अपने-अपने क्षेत्र में अवैध पार्किंग, फुटपाथ पर अतिक्रमण न होने दें जिससे कि यातायात आवागमन बाधित होता है। कहा कि जल्द ही शहर से यातायात की जितनी भी समस्याएं हैं, उनका निराकरण किया जाएगा।
थानेदार फरियादी से सही आचरण रखें, उनके फीडबैक पर पॉइन्ट्स और नियुक्ति होगी
पुलिस कमिश्नर ने लोगों की समस्याओं पर कहा कि थाना प्रभारी यह स्पष्ट कर लें कि कोई भी पीड़ित अगर थाने में आता है तो उससे सही आचरण व व्यवहार किया जाए। उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और उनकी शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। धाराओं को घटाने-बढ़ाने के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त के अनुमोदन के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। जमीन के लेन-देन वाले सिविल मामले में सही रूप से स्पष्ट कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
जनता के फीडबैक के आधार पर थाना प्रभारियों को पॉइन्ट्स मिलेंगे और ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार नियुक्ति होगी। जनता से दुर्व्यवहार, भूमाफियाओं के साथ मिलकर अवैध कब्जा कराने या अन्य आपराधिक गतिविधियों में पुलिस कर्मियों की संलिप्ता पाए जाने पर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
महिला संबंधी अपराध में मेडिकल करा दर्ज किया जाएगा मुकदमा
महिला संबंधी प्रकरणों में तत्काल संज्ञान लेकर मेडिकल परीक्षण और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। महिला पीड़ितों से शालीनता व्यवहार के साथ समस्या का समाधान करना होगा। यदि कहीं भी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो थानेदार पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।
बीट पुलिस पर किया फोकस
पुलिस कमिश्नर ने बीट पुलिस पर फोकस किया। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि थानों में बीट पुलिस ऑफीसर नियुक्त करेंगे। थानों में प्रभारी की ओर से सभी पुलिस कर्मियों के प्रति समान व्यव्हार किया जाएगा। कहा कि आईजीआरएस संबंधी जांच या शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच बीट पुलिस अफसर करेंगे। बीट पुलिस अफसर अपने-अपने बीट के लोगों से सही सम्मान व व्यव्हार रखेंगे एवं सोशल मीडिया की जरिए ग्रुप बनाकर उनके बीच समन्वय बनाएंगे।
बीट पुलिस अधिकारी की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को पेश करेंगे। सभी जोनों के पुलिस उपायुक्त की ओर से प्रत्येक माह में जोन के सर्वश्रेष्ट बीट पुलिस अधिकारी का चयन कर सम्मानित किया जाए।अच्छे कार्य की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएये जिससे उनको सम्मानित किया जा सके।
अराजकत्तवों पर पैनी नजर व लोगों से सौहार्द बनाकर रखें
निर्देश दिए गए कि पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाकर रखें। साथ ही अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जाए जिससे समाज में शांति स्थापित की जा सके। लोगों की शिकायत निवारण के लिए प्रत्येक माह थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाए। उनकी शिकायत सुनकर समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाए। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पुलिस इसी ध्येयवाक्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
यह भी पढ़ें- Etawah News: लायन सफारी पार्क में नजर आएंगे लेपर्ड, शेरों का दीदार हुआ मंहगा....