Kanpur: प्रदेशस्तरीय जनसुनवाई में कानपुर जोन आया प्रथम, प्रथम रैंक पाने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र ...
प्रदेशस्तरीय जनसुनवाई में कानपुर जोन प्रथम आया है।
पिछले वर्ष नवंबर और दिसंबर की प्रदेशस्तरीय जनसुनवाई समाधान मासिक मूल्यांकन में कानपुर जोन प्रथम आया है। शिकायतों के निस्तारण की मासिक समीक्षा प्रत्येक माह शासन स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से की जाती है।
कानपुर, अमृत विचार। पिछले वर्ष नवंबर और दिसंबर की प्रदेशस्तरीय जनसुनवाई समाधान मासिक मूल्यांकन में कानपुर जोन प्रथम आया है। शासन की ओर से जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण के लिए संचालित आईजीआरएस संबंधी शिकायतों के निस्तारण की मासिक समीक्षा प्रत्येक माह शासन स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से की जाती है।
दिसंबर 2023 में आईजीआरएस के अर्न्तगत प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण का गहन मूल्यांकन प्रदेश स्तर पर किया गया। उक्त मूल्यांकन में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह ने बताया कि पूर्व माह की भांति नवंबर और दिसंबर में भी आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निष्पादन में प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त हुई।
प्रदेशस्तरीय मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर ही कानपुर परिक्षेत्र आईजी, पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र तथा जालौन पुलिस अधीक्षक को भी प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त हुई है।
कानपुर जोन के अन्य जनपद प्रभारियों के द्वारा भी 95 प्रतिशत से अधिक मूल्यांकन प्राप्तांक प्राप्त किया गया है। जिन्हें कार्यप्रणाली में तत्काल गुणात्मक सुधार लाकर आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशानुरूप समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करते हुए शत् प्रतिशत मूल्यांकन प्राप्तांक प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रथम रैंक पाने वाले सभी संबंधित अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: डॉक्टर पर हाथ पकड़कर बाहर निकालने का आरोप, महिला ने किया हंगामा...