खटीमा: बाबा भारमल मंदिर के पुजारी सहित दो लोगों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

खटीमा, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा से लगे सुरई रेंज के बीहड़ जंगल में स्थित बाबा भारामल मंदिर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर के पुजारी सहित दो लोगों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी है। बदमाशों ने बाबा के एक शिष्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि दूसरे ने छिपकर जान बचाई।
बदमाशों ने मंदिर के दोनों दानपत्रों के साथ ही बाबा के पास की नगदी भी ले गए। पुलिस ने घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना से मंदिर परिसर में मृतक के परिजनों की चीख पुकार मची रही।
बाबा भारामल मंदिर पर गुरुवार अर्धरात्रि के बाद आए तीन नकाबपोश बदमाश मंदिर की चहारदीवारी फांदकर परिसर में घुसे। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित अपनी कुटिया में सो रहे बाबा हरिगिरी (60) पर लाठी डंडों से हमला बोल नगदी छीन ली और बाबा से पूछते रहे कि और बाकी पैसे कहा हैं। बाबा की चीख पुकार सुनकर मंदिर के दूसरी ओर सो रहे शिष्य नन्हे उस ओर दौड़ा तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।
जिससे वह मुंह के बल गिर गया। उसे मरा समझ बदमाशों ने मंदिर परिसर के टिनशेड में सो रहे रूप सिंह 48 पुत्र फकीर सिंह पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जबकि मंदिर में मौजूद चौथा व्यक्ति जगदीश हमलावरों को देख वहां से भागकर छिप गया। बदमाश मंदिर के दो दानपात्रों और बाबा हरिगिरि से छीनी नगदी लेकर फरार हो गए।
बाबा भारमल मंदिर परिसर में हुई घटना का लोगों को तब पता चला जब शुक्रवार सुबह मंदिर परिसर में घायल पड़े लोगों को वन कर्मियों ने देखा और और उन्होंने ग्राम चौकीदार को सूचना दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और झनकईया प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप शर्मा दल बल के साथ भारमल मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि मुख्य पुजारी बाबा हरि गिरि महाराज और रूप सिंह की मौत हो चुकी थी।
जबकि नन्हे गंभीर रूप से घायल था। उसे तत्काल नागरिक चिकित्सालय भेजा गया। बाबा भारामल के पुजारी की हत्या की खबर क्षेत्र में फैलते ही मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। जिसे संभालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। यह भीड़ तब तक वहां जमी रही जब तक कि शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेज दिए गए।
वहीं घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने अस्पताल में घायल नन्हें का हाल जाना और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। सीईओ वीर सिंह, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू भी मौके पर जमे रहे।