कासगंज: इंस्पेक्टर को गोली मारने वाले तीन आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
गिरफ्तार एक इनामी सहित चार आरोपी, तमंचा कारतूस बरामद

कासगंज, अमृत विचार : थाना सिकंदपुर वैश्य के इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर देने के मामले में एसपी ने तीन आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने एक इनामी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की आठ टीमें संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही हैं।
थाना सिकंदपुर वैश्य के गांव नगला नरपत में बुधवार रात को दो पक्षों में पशु बांधने को लेकर हुए विवाद में की गई फायरिंग से गोली लग जाने से इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना को लेकर 14 नामजद सहित 19 लोगों के विरुद्ध थाने के इंस्पेक्टर क्राइम ने मुकदाम दर्ज कराया था। एसपी सौरभ दीक्षित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आठ टीमों का गठन किया था।
टीमें निरंतर सुरागकसी में लगी हुई थी। पुलिस की सक्रियता के चलते एक इनामी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिशें दे रही हैं। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुलिस आरोपी अरुण कुमार, अवधेश, विनोद और रिषीपाल निवासीगण नगला नरपत थाना सिकंदपुर वैश्य को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। आरोपियो को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।
अन्य जिलों में भी पुलिस की दबिशें: इंस्पेक्टर के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जहां भी सुरागकसी होती है पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। जिले के अलावा अन्य जिलों में भी पुलिस की टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों ने दबिशें दी हैं।
पुलिस छावनी बना हुआ है गांव: घटना के बाद से ही थाना सिकंदपुर वैश्य के गांव नगला नरपत पुलिस की छावनी बना हुआ है। एहतियात के तौर पर यहां पुलिस पीएसी तैनात की गई है। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की गतविधियों पर भी नजर रखे हुए है। पुलिस के निशाने पर वह सभी लोग भी जिनका आरोपियों किसी भी प्रकार का कोई संबंध है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आठ घायल