हल्द्वानी: आवेदन किया 1322 ने, लोन मिला केवल 589 को... किस बात की स्वरोजगार योजना!

हल्द्वानी: आवेदन किया 1322 ने, लोन मिला केवल 589 को... किस बात की स्वरोजगार योजना!

हल्द्वानी, अमृत विचार। नौकरियों की कमी के कारण सरकार युवाओं को स्वरोजगार करने को प्रेरित करती है। युवा स्वरोजगार करना भी चाहते हैं, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल पाता। पिछले साल मार्च से अब तक नैनीताल जिले के 1322 लोगों ने जिला उद्योग केंद्र में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन किया, लेकिन केवल 589 को ही लोन मिल पाया है।

यानि, 733 लोगों को स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल पाई। नैनीताल जिले के उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग कहते हैं कि इस योजना के तहत 1294 लोगों के आवेदन बैंकों को भेजे गए, जिसमें 693 के आवेदन स्वीकृत हो गए हैं व अब तक 589 को लोन मिल चुका है। 

इधर, नैनीताल उद्योग केंद्र को चालू वित्त वर्ष में 700 लोगों को स्वरोजगार के लिए कर्ज दिलाने का लक्ष्य मिला है। अब तक 589 लोगों को अलग-अलग बैंकों ने करीब 21.05 लाख रुपये बतौर लोन वितरित किए हैं। ज्यादातर लोगों ने पेस्ट्री मशीन लगाने, जनरल स्टोर, मोबाइल की दुकान खोलने, दुग्ध व मशरूम उत्पादन आदि कार्यों के लिए कर्ज लिया है। इस योजना में उद्योग के लिए 25 लाख रुपये, सेवा व व्यापार के लिए 10 लाख रुपये तक कर्ज मिलता है। 


हमने लक्ष्य से ज्यादा लोगों के आवेदन बैंकों को भेज दिए हैं। मार्च तक हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा। लोन नहीं मिलने का मुख्य कारण लोगों का सिविल खराब होना है। 
- सोमनाथ गर्ग, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, नैनीताल