रामपुर: सजा के खिलाफ आजम की अपील पर अब आठ को होगी सुनवाई

एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा मामला

 रामपुर: सजा के खिलाफ आजम की अपील पर अब आठ को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की अपील पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी।  इस मामले में अब आठ जनवरी को सुनवाई होगी। बताते चलें कि शहजादनगर थाने में आजम खां के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान 2019 में नफरती भाषण देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।

 सुनवाई के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल ने आजम खां को 15 जुलाई को नफरती भाषण देने के मामले में दोषी मानते हुए दो साल की सजा व ढाई हजार रुपये का जुर्माना अदा करने की सुनाई थी। निचली अदालत के फैसले के खिलाफ आजम खां अपने अधिवक्ता के एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की है, जिस पर सुनवाई चल रही है।

 गुरुवार को इस मामले में पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में आठ जनवरी को सुनवाई होना है। एसपीओ शिव प्रकाश ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण  सुनवाई अब आठ जनवरी को होगी।

ये भी पढ़ें:- US: भारतीय मूल के रियल एस्टेट डेवलपर पर लगे धोखाधड़ी का आरोप