काशीपुर: नशेड़ियों ने उखाड़ी स्व. भट्ट की प्रतिमा के ऊपर लगी छतरी

काशीपुर, अमृत विचार। नशेड़ियों ने राजकीय चिकित्सालय में स्व. लक्ष्मण दत्त भट्ट की प्रतिमा के ऊपर लगी छतरी को उखाड़ कर ले जाने प्रयास किया। लेकिन कुछ लोगों द्वारा उन्हें देख लेने से वह छतरी ले जाने में सफल नहीं हो सके। पर्वतीय समाज के लोगों ने घटना पर रोष व्यक्त किया और अस्पताल पहुंचकर सीएमएस से विरोध जताया। हालांकि सीएमएस ने मामले में पुलिस को तहरीर देने की बात कही है।
बुधवार की रात लक्ष्मण दत्त भट्ट चिकित्सालय में स्थापित काशीपुर के पूर्व विधायक रहे स्व. लक्ष्मण दत्त भट्ट की प्रतिमा के ऊपर लगी छतरी को तोड़ कर ले जाने का कुछ नशेड़ियों द्वारा प्रयास किया गया। रात में अस्पताल में काम करने वाले एक ट्रेनी युवक ने यह देख लिया। जिससे वह लोग छतरी वहीं छोड़कर फरार हो गए।
जिस जगह पर स्व. लक्ष्मण दत्त भट्ट की प्रतिमा स्थापित की गई है उसके ठीक पीछे एक बाग है। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि इस बाग में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। दिन रात यहां नशेड़ी इंजेक्शन व स्मैक आदि का सेवन करते रहते हैं।
यही लोग अस्पताल से कई बार छोटी मोटी चोरियां करते रहते हैं। इधर देवभूमि पर्वतीय महासभा से जुड़े निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना, पूर्व पार्षद पुष्कर बिष्ट, रिकी पोंटिंग, विजय खुल्वे, जयदीप ढौंडियाल, विजय बिष्ट आदि ने अस्पताल सीएमएस डॉ. खेमपाल से मिलकर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग की व स्व. लक्ष्मण दत्त भट्ट के प्रतिमा स्थल की सफाई की मांग भी रखी।