कश्मीर में सीमाओं पर विशेष जांच चौकियां की गईं स्थापित
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने शीतकालीन सुरक्षा रणनीति के तहत केन्द्र शासित प्रदेश की सीमाओं पर विशेष जांच चौकियां स्थापित की गयी हैं, जिससे घने कोहरे में घुसपैठियों को रोका जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि इन दिनों सीमा पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर निगरानी मजबूत करने के लिए एक योजनाबद्ध शीतकालीन रणनीति तैयार की है।
सूत्रों ने कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर क्षेत्र में घने कोहरे के कारण बाड़ के पार से घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के लिए एक शीतकालीन तंत्र तैयार किया है।” उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्वों और आतंकवादियों को पनाह लेने से रोकने के लिए जंगलों के करीब के इलाकों में औचक तलाशी अभियान भी तेज कर दिया गया है।
सूत्रों ने कहा, "घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त जांच चौकियां स्थापित करके विशेष निगरानी रखी जाएगी, जबकि जंगल और पहाड़ी क्षेत्र के करीब आवासीय बस्तियों में भी औचक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जाएगा।" उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए संयुक्त रूप से एक रोडमैप तैयार किया है।