रामपुर : सर्दी का सितम, गलन बढ़ने से लोग बेहाल..अलाव नहीं जलने से सड़कों पर ठिठुर रहे लोग
न्यूनतम पारा 6 डिग्री तक पहुंचा,गरम कपड़ों में ठिठुर रहे लोग, भीषण सर्दी में भी सभी चिन्हित चौराहों पर नहीं जलवाए जा रहे अलाव

डा. उदय प्रताप शाही, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ
रामपुर,अमृत विचार। सर्दी के सितम से लोग बेहाल हो गए हैं। घने कोहरे और शीत लहर चलने से पारा लुढ़ककर 6 डिग्री तक पहुंच गया। भीषण सर्दी में चौराहों पर अलाव नहीं जलवाए जा रहे हैं। पारा लुढ़कने से गलन बढ़ गई और लोग सड़कों पर ठिठुरते रहे, लोगों ने लकड़ी और गत्ते कागज जलाकर अलाव की व्यवस्था की और सर्दी से निजात पाने का जतन किया।
सर्दी के कारण लोग जरूरी कामों से ही घरों से बाहर निकले जिसके चलते बाजारों में लोगों की भीड़ काफी कम रही। बुधवार की शाम ढले आठ किमी. की रफ्तार से शीत लहर चलने से गलन बढ़ गई। सर्दी और बढ़ने पर दुकानदारों ने दुकानों का बंद करके घरों का रुख कर लिया। सर्दी बढ़ने पर ई-रिक्शा चालकों को सर्द हवाओं के थपेड़े लगते रहे। हामिद गेट, पुराना गंज, राजद्वारा, शाहबाद गेट, पुरानी तहसील, नवाब गेट पर अलाव की लकड़ियां नहीं पड़ने से ई-रिक्शा चालक सर्दी से कपकपाते रहे।
ई-रिक्शा चालक अब्दुल लतीफ ने बताया कि हर समय सवारियां नहीं मिलतीं। रात को सवारियों का इंतजार में कभी सिविल लाइंस तो कभी हामिद गेट तो कभी नसरुल्लाह खां बाजार में खड़ा होना पड़ता है। अलाव नहीं जलने से सर्द हवाओं के थपेड़े सहने पड़ते हैं यदि अलाव जलते रहें तो जरूरतमंदों को बहुत राहत मिलेगी।
गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाए रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते रहे, घने कोहरे के कारण दृश्यता मात्र 50 मीटर तक रही। इसे देखते हुए हल्के व भारी वाहनों के चालकों को हेडलाइट जलाकर अपना सफर पूरा करना पड़ा। वाहनों को कोहरे में अपनी मंजिल तय करने में काफी समय लगा। कड़ाके की सर्दी के कारण सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और फरयादियों की उपस्थिति कम रही। शाम ढलते ही सर्द हवा चलने लगी जिसके कारण बाजारों में जल्दी ही सन्नाटा पसर गया।
हाल-ए-मौसम
- अधिकतम तापमान- 14 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान- 06 डिग्री सेल्सियस
- आद्रता- 70 प्रतिशत
- वायु वेग- 8 किमी. प्रति घंटा
अगले दो दिन सुबह शाम घना कोहरा छाए रहने व शीत लहर जारी रहने का अनुमान है। उसके बाद तीन दिन सुबह शाम को कोहरा छाए रहने का अनुमान है, रात्रि के तापमान में और अधिक गिरावट के संकेत नहीं हैं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 8 से 10 जनवरी के मध्य वर्षा की संभावना बन रही है-डॉ. उदय प्रताप शाही, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ
ये भी पढ़ें : रामपुर: कोहरे के चलते लालगढ़-गोहाटी एक्सप्रेस रद्द, यात्री परेशान