बरेली: हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जाम, यात्री हो रहे परेशान

बरेली: हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जाम, यात्री हो रहे परेशान

बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून में नए प्रावधानों को लेकर वाहन चालकों ने अपना विरोध तेज कर दिया है। वहीं नए साल के पहले ही दिन रोडवेज, ट्रक, टैक्सी, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की देशव्यापी हड़ताल से हाहाकार मच गया है। इसका असर बरेली में देखने को मिल रहा है। सेटेलाइट बस अड्डा और पुराना रोडवेज समेत प्राइवेट बस अड्डों पर यात्री परेशान हैं। जहां पर बसें नहीं जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दें, नए कानून के तहत हादसे की स्थिति में ट्रक चालक पर 7 लाख रुपए का जुर्माना और 10 साल कैद की सजा का प्रावधान किया गया है। जिसके चलते चालकों ने हड़ताल कर चक्का जाम कर दिया है। इससे अपने गंतव्य पर जाने वाले यात्री काफी परेशान हैं। वहीं नए कानून के विरोध में ऑटो चालकों ने भी चक्का जाम कर दिया। 

इस दौरान सेटेलाइट पर ऑटो रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सेकड़ों ऑटो चालकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही रोड पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। वहीं हड़ताली चालकों ने सवारियां लेकर जा रहे ऑटो को जबरन रोककर उन्हें उतार दिया और उन पर हड़ताल में शामिल होने का दबाव बनाया। जिसके चलते कई बार विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान हड़ताली चालकों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। फिलहाल चालकों का सीधा कहना है कि नया कानून वापस लिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चा थका महसूस करे या सीने में दर्द की शिकायत तो न करें नजर अंदाज

 

 

ताजा समाचार

संभल : अब 26 दिसंबर को होगी दिवंगत सांसद बर्क के मीटर की जांच, संशोधित पत्र जारी
Bareilly: पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर...खंती में गिरी, कार के परखच्चे उड़े
आंबेडकर विवाद: राहुल गांधी के परभणी दौरे बोलीं मायावती- कांग्रेस और भाजपा की नीयत में खोट
कानपुर में शीतला बाजार नाले से गंगा में जा रहा सीवेज: UPPCB के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जलनिगम को नोटिस
UPPSC PCS Exam: कानपुर में अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में चिल्लाने लगा, फाड़ी OMR सीट, पिता बोले- IAS और PRE क्वालीफाई कर चुका, लेकिन...
बहराइच: टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा की मां से किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने खाया विषाक्त