नए साल के जश्न के लिए डीएफएस तैयार, दिल्ली में प्रमुख स्थानों पर दमक गाड़ियां की तैनात

नए साल के जश्न के लिए डीएफएस तैयार, दिल्ली में प्रमुख स्थानों पर दमक गाड़ियां की तैनात

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक तरफ नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयारी चल रही हैं, वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने भी अपने इंतजाम कर लिए हैं जिससे कि जश्न अच्छी तरह से मनाया जा सके। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग ने दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर अग्निशमन गाड़ियां तैनात की हैं जहां धूमधाम से जश्न मनाने और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ होने की संभावना है।

डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''डीएफएस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा के लिए विस्तृत व्यवस्था की है और इसके अलावा दमकल केंद्रों को अलर्ट पर रखा है। निम्नलिखित स्थानों पर दमकल की गाड़ी को तैनात रखा जाएगा जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं।" अधिकारियों ने शहर में 10 से 12 संवेदनशील स्थानों की पहचान की है जहां विशेष व्यवस्था की गई है।

इन स्थानों में अंसल प्लाजा, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, गांधी नगर मार्केट, पैसिफिक मॉल, रानी बाग मार्केट, छतरपुर, मजनू का टीला, हौज खास विलेज मार्केट, गुरु हनुमान मार्ग, एयरो सिटी, मुखर्जी नगर और कालकाजी मंदिर क्षेत्र शामिल हैं। गर्ग ने पूर्व में 'पीटीआई-भाषा' से कहा था, ''हमारा उद्देश्य सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए खुशी का माहौल बनाए रखना है।'' राष्ट्रीय राजधानी में भारी पुलिस तैनाती के साथ सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। 

ये भी पढ़ें- सीबीआई ने जयहिंद चैनल को नोटिस जारी कर डीके शिवकुमार के निवेश का ब्यौरा मांगा

ताजा समाचार

JEE Main Exam: कल से शुरू होंगे जेईई मेन सेशन-2 के एग्जाम, जान लें जरूरी गाइडलाइन
गुजरात: पटाखा गोदाम में आग का तांडव, 18 मजदूरों की जलकर मौत...CM ने किया मुआवजे का ऐलान
Bareilly News | बरेली में ईद की रात बवाल.. दो समुदाय में मारपीट-पथराव, चले लाठी-डंडे और फायरिंग
VIDEO : इंतजार खत्म! फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज, एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए वाणी कपूर और फवाद खान  
शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग
अयोध्या : फटे कपड़े पहन रामलला से न्याय मांगने पहुंचे विधायक, कलश यात्रा के दौरान एक पुलिस अधिकारी पर लगाया बदसुलूकी के आरोप