Kannauj: फर्रुखाबाद के एएसपी करेंगे सिपाही हत्याकांड की जांच, आईजी ने सौंपी विवेचना… अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
फर्रुखाबाद के एएसपी कन्नौज के सिपाही हत्याकांड की जांच करेंगे।

फर्रुखाबाद के एएसपी कन्नौज के सिपाही हत्याकांड की जांच करेंगे। कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने फर्रुखाबाद पुलिस को विवेचना सौंपी। एएसपी डॉ. संजय कुमार व सीओ रविंद्रनाथ राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कन्नौज, अमृत विचार। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव में हुए सिपाही हत्याकांड की विवेचना फर्रुखाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार करेंगे। कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने इस घटना की विवेचना फर्रुखाबाद पुलिस को सौंपी है। शनिवार को फर्रुखाबाद एएसपी ने सीओ सदर रविंद्रनाथ राय के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना के बारे में छिबरामऊ व विशुनगढ़ थानाध्यक्ष से जानकारी ली।
धरनीधरपुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं व उसके बेटे अभय यादव उर्फ टिंकू ने सोमवार की शाम को कोर्ट से जारी गैरजमानती वारंट लेकर गई पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें सिपाही सचिन राठी की गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसमें हिस्ट्रीशीटर की पत्नी पूर्व प्रधान श्यामा देवी को भी आरोपी बनाया गया है।
सिपाही हत्याकांड के मुकदमे की विवेचना आईजी प्रशांत कुमार ने फर्रुखाबाद जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार को सौंपी है। शनिवार को एएसपी ने फर्रुखाबाद सदर सीओ रविंद्रनाथ राय के साथ धरनीधरपुर नगरिया गांव पहुंचकर हिस्ट्रीशीटर के मकान के अंदर व बाहर निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने छिबरामऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह व विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मकान के बाहर पुलिस कर्मियों की पोजीशन के बारे में जानकारी ली और घटनास्थल पर गेट के बाहर पड़े सिपाही के खून को भी देखा। एएसपी ने बताया कि आईजी के निर्देश पर इस मामले की विवेचना उन्हें दी गई है। घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों का अवलोकन किया जाएगा, इसके बाद आरोप पत्र तैयार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
मकान के अंदर व बाहर पुलिस तैनात
हिस्ट्रीशीटर के मकान के बाहर और अंदर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और किसी बाहरी को जाने की इजाजत नहीं दी गई है। नगरिया गांव से दो किलोमीटर दूर असालताबाद के एके रिसॉर्ट में तीन सेक्शन पीएसी को ठहराया गया है, जबकि डेढ़ सेक्शन पीएसी मकान के बाहर तैनात है। मकान के अंदर अहाते में हिस्ट्रीशीटर की बोलेरो कार खड़ी है और उसके कुत्ते भी वहीं लेटे हैं। गांव से दूर होने के कारण वहां ग्रामीणों का आना-जाना भी नहीं है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग ने अपनाया अनोखा तरीका, श्मशान घाट में जलती चिता के बगल में लेटा, देखें- VIDEO