बरेली: कोहरे में रेंगते वाहनों की रफ्तार में भर देंगे दम, ये एंटी फॉग लाइट हैं कुछ खास

वाहनों में भी खूब लगवाई जा रही है एंटी फॉग लाइट्स अब कोहरे के बाद भी नहीं थमेगी वाहनों की रफ्तार 

बरेली: कोहरे में रेंगते वाहनों की रफ्तार में भर देंगे दम, ये एंटी फॉग लाइट हैं कुछ खास

प्रीति कोहली/ बरेली, अमृत विचार। बरेली जनपद इन दिनों काड़के की ठंड के साथ घने कोहरे की चादर से ढका हुआ है। जिसकी वजह से रोड पर वाहनों की रफ्तार कम होने से गाड़ियां रेंगती नजर आ रही है। लेकिन नई-नई तकनीकी के बीच अब बाजारों में ऐसे गैजेट्स आ चुके हैं, जिनके सहारे सड़कों पर वाहन तेज रफ्तार भर सकते हैं।

3628

दरअसल, इलेक्ट्रानिक्स बाजारों में तमाम ऐसे नई तकनीकि के एंटी फॉग गैजेट्स उपलब्ध हैं, जो वाहनों में लगवाने के बाद रोड पर कोहरे को मात दे रहे हैं, जिससे वाहनों की रफ्तार कम करने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

कोहरे को काटेगा विशेष एलईडी बल्ब
कोहरे को काटने वाले गैजेट्स में शामिल हुए एक विशेष एलईडी बल्ब, जिसकी लाइट साधारण बल्ब से तीन गुना से भी अधिक दूरी तक फोकस कर रही है। जिसकी बाजार में अच्छी-खासी डिमांड हो रही है, वहीं एलईडी लैंप का भी लोगों में क्रेज अधिक देखने को मिल रहा है। 215

आपको बता दें कि एंटी फॉग लाइट्स के आइटम बरेली शहर की इस्लामिया मार्केट और हिंद टॉकिज के पास दुकानों समेत अन्य जगहों पर आसानी से मिल रहे हैं। जहां बड़ी संख्या में पहुंचकर लोग अपने वाहनों में लगवा रहे हैं।3621

 

ये है गैजेट्स की कीमत
अगर हम बात करें एंटी फॉग लाइट गैजेट्स के कीमतों की तो बाइक एलईडी बल्ब 150 से एक हजार रुपये तक में मिल रहा है। वहीं कार एलईडी लैंप 4 से 7 हजार रुपये की मिल रही है, वहीं कार रैंबो बल्ब 6 से 9 हजार रुपये में उपलब्ध है। वहीं कार प्रोविजन एलईडी बल्ब 5 से 8 हजार रुपये तक में उपलब्ध है। इन एंटी फॉग लाइट गैजेट्स को लेकर

जानिए क्या बोले व्यापारी
- व्यापारी युग नरेश आंनद बताते हैं कि इस बार कोहरे को काटने के लिए एलईडी बल्ब बाजार में नया आया है। जिसे बाइक में लगाने के बाद 15 से 20 मीटर तक कोहरे को काटा जा सकता है, जिसकी मांग कोहरा बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जा रही है।

- इलेक्ट्रानिक गैजेट्स विक्रेता पंकज बंसल बताते हैं कि कार चलाते वक्त कोहरे को काटने के लिए इस बार मल्टीकलर बल्ब बाजार में उपलब्ध हैं। जिन्हें रैंबो बल्ब भी कहा जाता है। इसमें तीन तरह के कलर होते हैं। इन कलर लाइट के अलग-अलग मौसम के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है। जो साधारण बल्ब से तीन गुना अधिर रेंज में अपने प्रकाश देती है।

ये भी पढ़ें-  बरेली पहुंचे अजय राय, बोले- राम के दरबार निमंत्रण की जरूरत नही, मोदी कर रहे आस्था की मार्केटिंग