बरेली पहुंचे अजय राय, बोले- राम के दरबार निमंत्रण की जरूरत नही, मोदी कर रहे आस्था की मार्केटिंग

बरेली पहुंचे अजय राय, बोले- राम के दरबार निमंत्रण की जरूरत नही, मोदी कर रहे आस्था की मार्केटिंग

बरेली, अमृतक विचार: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय यूपी जोड़ो लेकर बरेली पहुंचे। मिनी बाईपास से शुरू हुई यात्रा किला, चौपला होते हुए चौकी चौराहा पहुंची। यहां पंडित जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, सेठ दामोदर स्वरूप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा मेथोडिस्ट चर्च में जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संदेश दिया।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है। लेकिन प्रधानत्री मोदी और भाजपा राममंदिर निर्माण के मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है। प्रधानमंत्री के अयोध्या में रोड शो को लेकर उन्होंने कहा कि अगर वह अयोध्या जा रहे हैं तो पूजा अर्चना करनी चाहिए लेकिन वो रोड शो कर रहे हैं। यह आस्था की मार्केटिंग नहीं तो और क्या है।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के सवाल पर कहा कि निमंत्रण आयेगा तो मैं जरूर जाऊंगा। लेकिन भाजपा तो कार्यक्रम में भी निमंत्रण भेज रही। जबकि भगवान के दरबार में तो आदमी अपनी आस्था से जाता है उसमे जाने के लिए किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं। यात्रा में प्रदेश सचिव तौकीर आलम समेत तमाम स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।

यह  भी पढ़ें- बरेली: तमंचे के बल पर जिला अस्पताल के संविदा कर्मी से लूट, आरोपी गिरफ्तार