Chitrakoot: अमृत विचार की खबर का हुआ असर, जीआरपी प्रभारी सहित पांच कर्मी लाइनहाजिर, रिपोर्ट भी दर्ज
चित्रकूट में अमृत विचार की खबर का असर हुआ।

चित्रकूट में अमृत विचार की खबर का असर हुआ। अनुसूचित जाति के तीन छात्रों की पिटाई का मामला। जीआरपी प्रभारी सहित पांच कर्मी लाइनहाजिर किए। इसमें रिपोर्ट भी दर्ज हुई।
चित्रकूट, अमृत विचार। चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन में जीआरपी द्वारा अनुसूचित जाति के तीन छात्रों की पिटाई मामले में पुलिस अधीक्षक जीआरपी झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने आरोपी थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है।
गौरतलब है कि जीआरपी कर्वी के प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों पर सोमवार को चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर सीमावर्ती छीरपुरवा थाना नयागांव (मप्र) के निवासी छात्रों ओमनारायण वर्मा, भाई ओमप्रकाश और उसके मामा धनराज को प्लेटफार्म टिकट न होने और दो हजार रुपये न देने पर थाने ले जाकर जमकर पीटने का आरोप है। ओमप्रकाश को तो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
छात्रों से पिटाई के इस गंभीर मामले को 'अमृत विचार' ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। मामले के तूल पकड़ने के बाद जीआरपी झांसी एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने जांच की जिम्मेदारी सीओ नईम मंसूरी को सौंपी। सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी श्रीवास्तव भी चित्रकूट पहुंचे और मामले की पड़ताल की।
एसपी ने जीआरपी कर्वी प्रभारी निरीक्षक त्रिपुरेश कौशिक, उप निरीक्षक संदीप कुमार यादव मुख्य आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी रामकरन, मुकद्दर सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया है। इनको जीआरपी लाइन से संबद्ध किया गया है। उधर, उप निरीक्षक संजीव कुमार को जीआरपी झांसी से जीआरपी कर्वी स्थानांतरित करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
रिपोर्ट भी दर्ज
जानकारी के अनुसार, पांचों जीआरपी कर्मियों पर रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। पीड़ित छात्र ओमप्रकाश के पिता सुरेश कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इस मामले को शुरुआत से ही 'अमृत विचार' ने प्रमुखता से प्रकाशित किया।
ये भी पढ़ें- Kanpur: ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग ने अपनाया अनोखा तरीका, श्मशान घाट में जलती चिता के बगल में लेटा, देखें- VIDEO