Moradabad News : जन शिकायतों के निस्तारण में मुरादाबाद प्रदेश में आठवें स्थान पर, डीएम बोले- रैंकिंग में सुधार के लिए प्रयास किया
स्थानीय स्तर पर कराएं शिकायतों का निस्तारण, फरियादियों को गोरखपुर में मुख्यमंत्री से मिलने की नहीं पड़ेगी जरूरत, गांव चौपाल (गांव की समस्या गांव में समाधान) के एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित

ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव में समाधान के एक वर्ष पूरा होने पर कलेक्ट्रेट परिसर के मुशायरा ग्राउंड में आयोजित मेला में मंचासीन विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त, सतपाल सिंह सैनी, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व अन्य।
मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही तहसील, ब्लॉक, थाना व अन्य विभागीय कार्यालयों में सुनिश्चित होना चाहिए। तभी फरियादियों को गोरखपुर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मिलने नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में निस्तारण की स्थिति सुधरी है। अब जिला प्रदेश में जनशिकायतों के निस्तारण में आठवें स्थान पर है।
गांव चौपाल ( गांव चौपाल, गांव की समस्या गांव में समाधान ) के एक वर्ष पूरा होने कलेक्ट्रेट परिसर के मुशायरा ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जब उन्होंने जिले में कुछ महीने पहले कार्यभार संभाला था तब मुरादाबाद जन शिकायतों के निस्तारण की रैंकिंग में 62वें स्थान पर था। इसमें सुधार का प्रयास किया। शिकायत का त्वरित और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता तय कर काम करने को सभी की भूमिका तय कराई। अब नवंबर की रैंकिंग में जिला प्रदेश में आठवें स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण मौके पर होना चाहिए तो पीड़ित को गोरखपुर में मुख्यमंत्री के पास जनता मिलन कार्यक्रम में नहीं जाना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की 643 ग्राम पंचायतों में लगी ग्राम चौपाल में एक साल में 2,162 शिकायतें आईं। इसमें 1,876 निस्तारित और केवल 286 अनिस्तारित हैं। इस प्रकार 87 प्रतिशत शिकायत निस्तारित हो चुकी हैं। जो शेष हैं उनका भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से समाधान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, सतपाल सिंह सैनी, गोपाल अंजान ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अपराध कम हुए हैं। सरकार जनता के द्वार पहुंची है। इससे जन शिकायतों का निस्तारण तेजी से हो रहा है।
मुशायरा ग्राउंड पर मेला भी लगा। जिसमें विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की ओर से उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही जन प्रतिनिधियों व जिलाधिकारी आदि ने उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि के लाभार्थियों को आवास की चाभी, घरेलू गैस कनेक्शन, बीसी सखी को साड़ी आदि प्रदान किए गए। जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी आई। बेहतर काम करने वाले ग्राम प्रधानों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में आईएस सुनील धनवंता, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण सतीश प्रसाद मिश्रा, जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।
स्वयं सहायता समूहों की बढ़ी आय
एक वर्ष पूरा होने पर मेले में छजलैट ब्लाक की स्वयं सहायता समूह उम्मीद की ओर से लगे स्टाॅल पर जूट के झोले, सुतली से बनी गुड़िया सहित अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। समूह की अध्यक्ष जीनत जहां ने बताया कि वह एक साल से इस क्षेत्र में काम कर रही हैं। एक महीने में 20-25000 रुपये आमदनी हो जाती है। 12 सदस्य उनके समूह में हैं। बताया कि आरसेटी से प्रशिक्षण ब्लॉक के माध्यम से दिलाया गया है। दिल्ली से उत्पाद बनाने के लिए सामान लाती हैं। उत्पाद को बाजारों और ऐसे आयोजन में लगे मेले में प्रदर्शित कर बिक्री की जाती है। स्थानीय ग्राहक भी उत्पाद खरीदते हैं। बिक्री और आयोजन में ब्लॉक स्तर से पूरा सहयोग मिलता है।
जलनिकासी न होने की शिकायत लेकर पहुंचे
कार्यक्रम के दौरान विकास खंड कुंदरकी के मलहीपुर गांव के निवासी शिकायत लेकर पहुंचे। वह जिलाधिकारी से मिलकर अपने गांव में कराए जा रहे नाला निर्माण में भेदभाव की शिकायत करने आए थे। शिकायतकर्ताओं में अनिल, राजेंद्र, राम सिंह आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चकबंदी अधिकारियों की ग्राम अदालत में जिला बदर हिस्ट्रीशीटर की दबंगई, जानिए मामला