नैनीताल: 5 करोड़ 49 लाख से किया जाएगा नैनीताल की सड़कों का विकास

गौरव जोशी, नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को अब शहर में जाम की समस्या से जूझना नहीं पढ़ेगा। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद लोक निमार्ण विभाग ने शहर के मुख्य चौराहों के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया। प्रथम चरण में तल्लीताल गांधी चौक के चौड़ीकरण और उसके सुंदरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है।
लोक निमार्ण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि शहर के 7 मुख्य चौराहों को चौड़ा और सुंदर बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब कार्य शुरू कर दिया है अब जल्द ही शहर की सड़कों का कायाकल्प होगा। पर्यटन सीजन में लगने वाले जाम और बदहाल सड़कों की स्थिति के सुधारीकरण किए जाने को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए थे।
महात्मा गांधी समेत पुलिस चौकी चौड़े स्थान पर होगी स्थानांतरित
लोक निर्माण विभाग के प्रोजेक्ट के तहत तल्लीताल डांठ, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, एसबीआई, मस्जिद तिराहा, चीना बाबा चौराहा, मनु महारानी और फांसी गधेरा क्षेत्र शामिल हैं। जिनका चौड़ीकरण के साथ सुंदरीकरण होना है। तल्लीताल डांठ, मल्लीताल मस्जिद और फांसी गधेरा क्षेत्र को रोटरी चौराहा बनाया जाएगा। जिसके बाद गांधी मूर्ति को डांठ के बीचो बीच लगाया जाएगा। साथ ही चौराहे के बीच में फाउंटेन व अन्य सुंदरीकरण कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण में अवरोध बन रही पुलिस चौकियों को भी दूसरे स्थान पर बनाया जाएगा।
विद्युत लाइन होगी भूमिगत, हटेंगे दो दर्जन से अधिक बिजली के पोल
शहर की बदहाल सड़कों स्थिति को सुधारने के लिए करीब दो दर्जन से अधिक बिजली के पोल मुख्य चौराहे से दूसरे स्थान पर विस्थापित किए जाएंगे। साथ ही माल रोड व गांधी चौक समेत भीड़भाड़ वाले स्थान से बिजली की सभी लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने गांधी चौक, माल रोड, माल रोड, हल्द्वानी रोड, पंत पार्क समेत आसपास के क्षेत्र से विद्युत पोल हटाने के निर्देश दिए हैं।