Barabanki black friday : अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, छह घायल

Barabanki black friday : अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, छह घायल

रामनगर/निंदूरा, बाराबंकी, अमृत विचार। रामनगर और घुंघटेर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में छात्र व मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो दंपत्ति समेत छह लोग घायल हुए। इसमें पांच की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

पहला सड़क हादसा बाराबंकी- बहराईच हाईवे पर रामनगर थाना क्षेत्र के बुढ़वल मिल के समीप हुआ। शुक्रवार कीे दोपहर थाना क्षेत्र के कुम्हरवां निवासी रमेश अपनी पत्नी सोनिया को बाइक से लेकर बैंक आ रहा था। इसी के पीछे एक बाइक से सुढियामऊ निवासी छात्र नितिन 20 अपने साथी मो. अली व आयुष के साथ बाराबंकी आ रहा था। अचानक सेंट्रल बैंक के सामने रमेश ने हाईवे पर बाइक मोड दी। इसी दौरान रामनगर की ओर से आ रहे नितिन व बाराबंकी की ओर से पत्नी साधना के साथ आ रहे दलसराय निवासी आखिलेश की बाइक आपस में भिड़ गई। तीन बाइकों की हुई भिड़त में नितिन की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन बाइकों पर सवार छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने छात्र नितिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद जहां मो. अली को घर भेज दिया गया। वहीं हालत गंभीर देख आयुष, सोनिया, रमेश, साधना व अखिलेश को जिला अस्पताल रेफर किया। प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पाण्डेय ने बताया कि सड़क हादसे में मृत नितिन के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

उधर, घुंघटेर थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात घर लौट रहे साइकिल सवार मजदूर की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा थाना क्षेत्र के बजगहनी- बड़ागांव मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय दीनपनाह के पास हुआ। थाना क्षेत्र के करीमनगर निवासी पप्पू गुरूवार की शाम करीब सात बजे मजदूरी कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार दीनपनाह निवासी अभिषेक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर गिर मजदूर पप्पू को आनन-फानन में स्थानीय चिकित्कसक के यहां ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया। जिसे ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें -PM Modi ayodhya visit : संतकबीरनगर में एडीजी जोन ने रुट डायवर्जन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश