ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें खारिज, जदयू कार्यकारिणी की बैठक कल 

ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें खारिज, जदयू कार्यकारिणी की बैठक कल 

नई दिल्ली। बिहार में गठबंधन सरकार चला रही जनता दल - यू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि पार्टी में सब कुछ सामान्य है और शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यारिणी की बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर मंथन किया जायेगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले गुरूवार को यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई । 

बैठक के बाद पार्टी नेता के सी त्यागी ने संवाददाताओं से कहा कि कल सुबह साढे ग्यारह बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी । उन्होंने कहा कि बैठक में देश की राजनीतिक , सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों पर विस्तार से विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन विषयों पर बैठक में प्रस्ताव भी लाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद करीब तीन बजे पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी।

 एक सवाल के जवाब में उन्होंने ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। इससे पहले बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संवाददाताओं से कहा कि पार्टी में किसी तरह की गड़बड़ नहीं है और सब कुछ सामान्य है।

उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है और इसमें कुछ भी नया नहीं है। ललन सिंह ने भी इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे जितना जोर लगा ले जद यू एकजुट रहेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ललन सिंह के पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की खबरें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- NIA ने ISIS के खिलाफ कसा शिकंजा, संगठन के लिए काम करने वाले छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर