बरेली: सीएमओ ने बदले कई स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी, देखें लिस्ट

बरेली, अमृत विचार। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बुधवार की शाम को पांच सामुदायिक केंद्रों के प्रभारी बदल दिए। उन्होंने नवाबगंज के प्रभारी डॉ. अजमेर सिंह को बहेड़ी का एमओआईसी बनाया है। बहेड़ी के एमओआईसी डॉ. रोहम का कुआंडांडा तबादला किया है।
भमोरा के एमओआईसी डॉ. गौरव को नवाबगंज सीएचसी का प्रभारी बनाया गया है। मझगंवा के एमओआईसी डॉ. वैभव को रामनगर सीएचसी का प्रभारी बनाया गया है। डॉ. सुशील को मझगंवा की जिम्मेदारी दी गई है। फरीदपुर सीएचसी के मेडिकल अफसर डॉ. विवेक को भमोरा सीएचसी का एमओआईसी बनाया गया है।
आरोप में घिरे लेकिन हो गई कृपा
हैरत की बात है कि पचौमी में वसूली के आरोपी रहे डॉक्टर को भी सीएचसी का प्रभार दे दिया गया। डॉक्टर पर झोलाछाप ने सुविधा शुल्क लेना का आरोप लगाया था।
ये भी पढे़ं- बरेली: कुतुबखाना पुल के नीचे कारोबार पर फिर हुई तकरार, दुकानदार और फड़-ठेले वाले आए आमने-सामने