Chitrakoot: राजकीय शिक्षक संघ का अधिवेशन और शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले- इससे पढ़ाई पर पड़ता विपरीत असर
चित्रकूट में राजकीय शिक्षक संघ का अधिवेशन और शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी।
.jpg)
चित्रकूट में राजकीय शिक्षक संघ का अधिवेशन और शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी। भीड़ जुटाने में किया जाता है राजकीय शिक्षकों का इस्तेमाल।
चित्रकूट, अमृत विचार। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने माध्यमिक शिक्षकों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठन में ही शक्ति है और एकजुटता से ही हमें समस्याओं का समाधान मिलेगा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और संरक्षिका छाया शुक्ला ने इस बात पर रोष जताया कि सरकारी कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए राजकीय शिक्षकों का उपयोग किया जाता है, जो गलत है।
राजकीय बालिका इंटर कालेज में बुधवार को संघ का जिला अधिवेशन हुआ। इस मौके पर शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी भी की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संघर्षों और एकजुटता की बदौलत ही कई उपलब्धियां मिली हैं। सभी अतिथियों को संगठन की ओर से स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और संरक्षिका छाया शुक्ला का संगठन के लिए किए गए कामों के लिए अभिनंदन किया गया।
शुक्ला ने कहा कि सरकार राजकीय शिक्षकों से शैक्षिक उन्नयन का काम तो लेती ही है, किसी भी सरकारी कार्यक्रम में भीड़ बढाने के लिए भी शिक्षकों का इस्तेमाल किया जाता है जो गलत है। इससे पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ता है। कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत राजकीय शिक्षकों को नियमित वेतनमान लागू कराने में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश महामंत्री सत्यशंकर मिश्रा ने कहा कि संघर्ष की बदौलत ही राजकीय शिक्षकों को उपलब्धियां मिली हैं। समानता के तहत शिक्षकों को नियमित वेतन दिलाने का काम संगठन ने ही किया है। बहुत जल्द एसीपी की सुविधा मिलेगी। अन्य समस्याओं का भी निराकरण के लिए संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है।
अधिवेशन में पुरानी कार्यकारिणी का काम संतोषजनक रहते हुए उसको ही नई कार्यकारिणी की मान्यता दी गई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र शुक्ला, महामंत्री विश्वनाथ पांडेय, हरिश्चंद्र सिंह, चंद्रभान, प्रमोद कुमार पाल, अनिल कुमार, कमलेश साहू, अजय त्रिपाठी, चुनाव पर्यवेक्षक शारदा प्रसाद गुप्ता, भैरव प्रसाद, विनीता रानी गुप्ता, हरिश्चंद्र, चंद्रभान, मनोज गुप्ता, आनंद तिवारी, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडेय ने आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की लगाई परेड, इस बात को लेकर हो गई नाराज