चेन्नई: तेल संयंत्र के बॉयलर विस्फोट होने से दो कर्मचारी घायल, राज्यपाल ने जताई चिंता
On

चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई के उत्तरी उपनगर एन्नोर में बुधवार अपराह्न एक तेल संयंत्र के बॉयलर में विस्फोट होने से कंपनी के दो कर्मचारी घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट तेल रिसाव के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि संयंत्र के सभी कर्मचारियों को तुरंत मौके से निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इस बीच तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने घटना पर चिंता व्यक्त की। राजभवन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “राज्यपाल रवि ने उत्तरी चेन्नई के एन्नोर में एक संयंत्र में गैस रिसाव की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की और दुर्घटना के पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।”
ये भी पढ़ें - MP राज्य सेवा परीक्षा 2019: टीना डाबी से प्रेरित 26 वर्षीय प्रिया पाठक को में शीर्ष स्थान