69000 शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन, मेडिकल की टीम ने की सभी के स्वास्थ्य की जांच 

69000 शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन, मेडिकल की टीम ने की सभी के स्वास्थ्य की जांच 

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति को दूर किए जाने के बाद भी नियुक्ति पाने से वंचित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इनकी भूख हड़ताल का आज (मंगलवार ) दूसरा दिन है। भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों की मेडिकल टीम ने धरना स्थल इको गार्डन पहुंचकर जांच की है, सबका स्वस्थ्य नॉर्मल है।

Untitled-23 copy

एक अभ्यर्थी अमरेंद्र पटेल के द्वारा मेडिकल टीम को सर में दर्द की बात बताई गई है, मेडिकल टीम ने दवाई दी और कुछ खा करके दवाई खाने की बात कही। इस पर उन्होंने दवा मेडिकल टीम को वापस कर दी। अमरेंद्र पटेल ने जानकरी देते हुए कहा आज हमारे भूख हड़ताल का दूसरा दिन है और नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का यह 559वां दिन है लेकिन शासन प्रशासन की निरंकुशता के चलते कोई हमारा सुध लेने वाला नहीं है, जिससे की यह मामला निस्तारित हो सके।

दोपहर करीब 2:00 बजे एक मेडिकल की टीम ने हम लोगों के बीपी की जांच की। मेरे सर में दर्द हो रहा यह बात हमने मेडिकल टीम को बताया तो उनके द्वारा एक दवा दी गई और कहा की कुछ खाने के बाद ही दवा खाना इस पर हमने ने दावा खाने से मना कर दिया। दवा भी मेडिकल टीम को वापस कर दिया।

शासन प्रशासन किसी साजिश के तहत हमारा भूख हड़ताल समाप्त  करवाना चाहता है, तो हम ऐसा होने नहीं देंगे तबतक की जब तक हमारे नियुक्ति पत्र की मांग पूरी नहीं होती। अमरेंद्र पटेल के साथ वीरेंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, अन्नू पटेल ,अर्चना शर्मा ,भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर: पुलिस भर्ती में सामान्य अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट न दिये जाने पर भड़के यूथ आइकॉन अवार्डी, सौंपा ज्ञापन