कल कौशाम्बी आयेंगे सीएम योगी, माहेश्वरी प्रसाद इन्टर कालेज के वार्षिक महोत्सव में होंगे शामिल
On
कौशांबी। सीएम योगी आदित्यनाथ कल बुधवार को कौशांबी आएंगे। वे यहां माहेश्वरी प्रसाद इन्टर कालेज आलमचंद के वार्षिकोत्सव महोत्सव में शामिल होंगे। कालेज के संरक्षक न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय विक्रम नाथ भी कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से जुट गया है। वहीं एसपी, डीएम सहित आईजी चन्द्र प्रकाश कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि सन् 1966 में माहेश्वरी प्रसाद इन्टरमीडिएट कालेज की स्थापना की गई थी।
यह भी पढे़ं: ग्रीन हाइड्रोजन एक स्वच्छ ऊर्जा, इसे प्रोत्साहित करना जरूरी: सीएम योगी