UP: मेरे मरने के बाद मेरे घर आ जाना…PM और CM के नाम पर सुसाइड नोट लिखा, ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षक ने की आत्महत्या

औरैया में स्कूल से निकाले जाने से परेशान शिक्षक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या।

UP: मेरे मरने के बाद मेरे घर आ जाना…PM और CM के नाम पर सुसाइड नोट लिखा, ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षक ने की आत्महत्या

औरैया में स्कूल से निकाले जाने से परेशान शिक्षक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से घर आकर परिवार को संभालने की गुहार लगाई।

औरैया, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आप बहुत जगह जाते रहते है, मेरे मरने के बाद मेरे घर आकर परिवार का साहस बढ़ा देना... खुदकुशी करना ठीक नहीं होता लेकिन मुझे बहुत दिनों से परेशान और मैं अपनी गरीबी से ऊब चुका हूॅं।

सुसाइड नोट में लिखकर प्राइवेट स्कूल से निकाले जाने के बाद से परेशान एक शिक्षक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। 

कन्नौज जिले के छिबरामऊ के मोहल्ला भेनपुरा नई बस्ती निवासी प्रवीण कुमार पुत्र संतराम सक्सेना औरैया के सुदिति ग्लोबल स्कूल में मैथ का टीचर था। सुसाइड नोट के अनुसार उसे स्कूल ने पढ़ाने से मना कर दिया। इसके बाद वह मानसिक अवसाद में था। इस कारण उसने दिबियापुर में पश्चिमी केबिन की तरफ जाकर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने शव ट्रैक से हटाया। शव के पास एक बैग मिला। जिसमें दो पन्ने का सुसाइड नोट रखा। सुसाइड नोट एक प्रार्थना पत्र के रूप में लिखा गया जो की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित है। सुसाइड नोट में मृतक ने पहले अपना नाम पता लिखा और लिखा की वह सुदीति ग्लोबल में दो वर्षो से पढ़ा रहा है और अब उसे स्कूल से निकाल दिया गया है। वह तीन भाई है एक भाई का इलाज चल रहा है और दूसरा एंबुलेंस में ईएमटी था जिसकी भी नौकरी चली गई।

पिता सब्जी बेंचते है और बीमार भी हैं। बहन की शादी के लिए वह पढ़ा रहा था और मेहनत कर रहा है। अब बीच सत्र में निकाले जाने से अब वह क्या करे घर भी नही बना है,सरकार की तरफ से कोई ऐसी सुविधा भी नही है। लिखा है की इस मामले में स्कूल के बच्चो पर पढ़ाई का कोई प्रभाव नहीं पढ़ना चाहिए । उसने बहुत ईमानदारी से पढ़ाया है।उसे परेशान किया गया। रिजल्ट भी अच्छा रहा।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर निवेदन है की मेरा मृतक शरीर देखकर परिवार प्राण त्याग सकता है। पुत्र शोक दुनिया का सबसे बड़ा दुख है। आपसे निवेदन है की आप मेरे घर आकर मेरे परिवार को साहस दे आकर। आप लोग बहुत जगह जाते रहते है तो मेरे घर आकर भी मेरे परिवार को साहस दें।

अगर एक जवान शहीद होता है तो उसे भी शिक्षक ही पढ़ाता है। तब वह देश के लिए होता है। महोदय खुदकुशी करना ठीक नहीं है लेकिन मुझे बहुत दिनो से परेशान किया जा रहा है आपस निवेदन है की आप मेरे परिवार को साहस दें। 

सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में स्कूल डायरेक्ट डा आनंद मोहन से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर बताता रहा।

ये भी पढ़ें- UP: मेरे मरने के बाद मेरे घर आ जाना…PM और CM के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा, ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षक ने की आत्महत्या

ताजा समाचार

Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट