रायबरेली: जिले की शाम्भवी को मिली वॉलीबॉल यूपी टीम की कमान, अंडर-17 में बनाई गईं कप्तान

तमिलनाडू में होगा अंडर-17 स्कूल नेशनल का आयोजन

रायबरेली: जिले की शाम्भवी को मिली वॉलीबॉल यूपी टीम की कमान, अंडर-17 में बनाई गईं कप्तान

अमृत विचार, रायबरेली। खेल जगत में जिले के कई खिलाड़ियाें ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेटर आरपी सिंह से लेकर एथलीट सुधा सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाया। अब इसी कड़ी में एक नया नाम भी उभर कर सामने आने लगा है। माता-पिता के सपनों को साकार करने में लगी शाम्भवी वॉलीबॉल खेल में नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचकर जिले का गौरव बढ़ाने में जी-जान से लगी हुई है। यूपी टीम में स्थान बनाने के बाद इस बार चयन प्रदेश टीम में होने के साथ ही कप्तान भी बनाया गया है। 

बता दें कि तमिलनाडू में आयोजित हो रहे अंडर-17 स्कूल नेशनल में वह प्रदेश का नेतृत्व कर रही है। उनकी इस सफलता से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शहर के अमरेशपुरी कालोनी निवासी प्रदीप सिंह और गीता सिंह की बेटी शाम्भवी ने शुरूआती प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय कोच लीना सिंह की देखरेख में हासिल किया। उनकी प्रेरणा और माता-पिता की ओर से खेल में आगे बढ़ाने की वजह से वह खेल के शीर्ष मुकाम की ओर लगातार आगे बढ़ रही हैं। पिता प्रदीप सिंह ने बताया कि बेटा उज्जवल सिंह की दिलचस्पी क्रिकेट में है। वह बडोदरा में प्रशिक्षण हासिल कर रहा है। वहीं शाम्भवी वालीबाल खेल रही है। वहीं लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लगातार तैयारी कर रही है। 

शाम्भवी का चयन अंडर-17 स्कूल नेशनल के लिए हुआ है। साथ ही यूपी टीम का कप्तान भी बनाया गया है। बेटी की सफलता से माता गीता सिंह बेहद खुश हैं। कहती है कि शाम्भवी के बाबा पूर्व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी गंगा बक्स सिंह लगातार दोनों बच्चों को प्रेरित करते रहे। दोनों को कभी भी खेल से नहीं रोका गया है। आज बेटी सपनों को साकार कर रही है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, पाया काबू

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू