बरेली में भीषण सड़क हादसा: कोहरे में टकराए वाहन, 28 लोग घायल, कई की हालत गंभीर

बरेली में भीषण सड़क हादसा: कोहरे में टकराए वाहन, 28 लोग घायल, कई की हालत गंभीर

बरेली, अमृत विचार। सर्दी बढ़ने के साथ घना कोहरा मुसीबत का सबब बनता जा रहा है, जिससे आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। वहीं मंगलवार सुबह भी बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हाइवे पर कोहरे के चलते तीन वाहन एक दूसरे से जा टकराए, जिसमें 28 लोग घायल हुए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिनमें से कई का हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद लगे जाम को पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर खुलवा दिया है।

दरअसल, हाफिजगंज थाना क्षेत्र में बरेली-पीलीभीत हाइवे पर सुबह करीब 7 बजे से घना कोहरा छाया हुआ था और कुछ मीटर का भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इस दौरान पीलीभीत डिपो की बस सवारियों को लेकर बरेली जा रही थी। तभी सिथरा गांव के पास रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई और ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसी बीच बरेली से पीलीभीत जा रही सवारियों से भरी इको कार भी बस से जा घुसी।

इस हादसे में 28 लोग घायल हुए हैं। जिसमें रोडवेज बस में सवार 20 यात्री और इको कार में बैठे 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस बीच राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। जिसमें से इको सवार कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे हटवा कर जाम खुलवाया।

ये भी पढ़ें- बरेली: पार्षदों के सीमा विवाद में नहीं हो रही सफाई, जनता परेशान

ताजा समाचार

Kanpur Metro की मनमानी व डिवाइडर बंद करने से बढ़ी परेशानी; नाले की गंदगी से व्यापारियों में आक्रोश, अतिक्रमण से दिन भर लगता जाम
UP Police का अपराधियों पर दबदबा, 329 अपराधियों को दिलाई सजा, 201 गैंगस्टर की एक अरब की संपत्ति जब्त
कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने दो दिन में खुद से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा